Heart of Stone Trailer: आलिया भट्ट इस समय अपनी अपकमिंग हॉलीवुड मूवी ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। आलिया भट्ट इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ एक्शन मोड़ में नजर आने वाली हैं। ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की पूरी टीम इस वक्त फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है। यह आलिया की पहली हॉलीवुड फिल्म है और वह फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी। फैंस के साथ-साथ एक्ट्रेस भी इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट में हैं। आपका इंतजार खत्म हो गया है, Heart of Stone का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। आलिया भट्ट के साथ गैल गैडोट, जेमी डोर्नन, मैथियस श्वेघोफर, जिंग लुसी, पॉल रेडी, जॉन कोर्तायारेना और सोफी ओकोनेडो फिल्म में नजर आने वाले हैं।
हार्ट ऑफ स्टोन के ट्रेलर की खास बात –
आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। Alia Bhatt इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर की शुरुआत गैल गैडोट से होती है जो की एक सीक्रेट एजेंट का रोल प्ले कर रहा है। ट्रेलर में एक्ट्रेस अपने मिशन को पूरा करने के लिए एक्शन करते नजर आने वाली है। आलिया भट्ट का ये नया अंदाज, लुक और रोल लोगों को बहुत पंसद आ रहा है। ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ट्रेलर में आलिया भट्ट के एक्शन सीन देख आपके रोमते खड़े जाएंगे।
आलिया भट्ट का रोल लोगों को आ रहा है पंसद –
आलिया भट्ट इस फिल्म से अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है और खास बात तो ये हैं की एक्ट्रेस इस फिल्म में विलेन के रोल में सीक्रेट एजेंट के नाक में दम करने वाली है। इस फिल्म में हर कैरेक्टर के डायलॉग एकदम धांसू है। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का ट्रेलर शेयर किया है। लोगों आलिया भट्ट को पहली बार किसी मूवी में विलेन के रोल में देखेंगे। आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी में इस फिल्म की शूटिंग की थी।
आलिया भट्ट वर्कफ्रंट –
आलिया भट्ट जल्द ही फैमिली ड्रामा ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी। इस मूवी में उनके अपोजिट रणवीर सिंह होंगे। फिल्म के साथ करण जौहर भी बतौर निर्देशक सालों बाद वापसी करने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
Adipurush Box Office Collection Day 2: ‘आदिपुरुष’ की दूसरे दिन डूबी नैया! इतने का किया बिजनेस
Father’s Day 2023: ‘दंगल’ से लेकर ‘पीकू’ तक, पिता के साथ देखें ये शानदार फिल्में