The Archies Teaser: ‘द आर्चीज’ का शानदार टीजर रिलीज हो गया है। सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्तय नंदा की पहली फिल्म का टीजर बहुत ही धमाकेदार है। ‘द आर्चीज’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है। The Archies फेमस कॉमिक्स पर बनी फिल्म है। लंबे इंतजार के बाद ‘द आर्चीज’ का टीजर रिलीज हुआ है, हाल ही में स्टार किड्स ब्राजील में आयोजित होने वाले टुडुम फेस्टिवल 2023 में फिल्म प्रमोशन के लिए गए थे। इस टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म 60’s के समय पर आधारित है। फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में सभी स्टार किड्स का लुक लोगों को बहुत पंसद आ रहा है।
द आर्चीज टीजर ने जीता लोगों का दिल –
‘द आर्चीज’ के टीजर से यह साफ है कि निर्देशक जोया अख्तर और उनकी टीम ने फेमस कॉमिक सीरिज को बनाने में बहुत मेहनत की है, इस टीजर में आपको पॉप संस्कृति देखने को मिलेगी। स्टार किड्स सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, और खुशी कपूर इस फिल्म के स्टार कास्ट है और वेदांग रैना, डॉट, मिहिर आहूजा, और युवराज मेंडा भी इस फिल्म का हिस्सा है। The Archies Teaser 1 मिनट26 सेकेंड का है। वीडियो की शुरुआत रिवरडेल स्टेशन पर एक ट्रेन के रुकने से होती है। रिवरडेल भारत का एक हिल स्टेशन है। शहर में रेट्रो कारें दिखती हैं। साथ ही एंग्लो इंडियन वाइब्स देखने को मिलता है।
नेटफ्लिक्स ने शेयर किया टीजर –
इस फिल्म में सुहाना खान के किरदार का नाम वेरोनिका और खुशी के किरदार का नाम बेट्टी है। फिल्म की कहानी प्यार, दोस्ती और दुख का कॉम्बो है। नेटफ्लिक्स ने इस वीडयो को इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को कैप्शन दिया, ‘आपने उन्हें कॉमिक्स में किताबों में और रिवरडेल में देखा है, लेकिन इस बार आप उन्हें भारत में देखेंगे। 60 के दशक को दिखाती द आर्चीज एक ऐसी दुनिया का दिखाएगी जो एक दम नई होगी। ये रहा फर्स्ट लुक।’
द आर्चीज की रिलीज डेट –
‘द आर्चीज’ से स्टार किड्स अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। सुहाना खुशी और अगस्त्य नंदा के अलावा इसमें वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और डॉट हैं। नेटफ्लिक्स ने अभी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है।
ये भी पढ़ें-
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सलाखों के पीछे पहुंची सई, वजह जान कांप जाएगी रूह
Adipurush की कहानी को लेकर भड़के प्रेम सागर, कहा- 50 साल तक भी रामानंद सागर जैसी रामायण…!