Smriti Irani attack on arvind Kejriwal failed to fulfill promise of providing 24 hours electricity स्मृति ईरानी का केजरीवाल पर हमला- 24 घंटे बिजली देने का वादा पूरा करने में हुए नाकाम


स्मृति ईरानी- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन दिल्ली के लोग नया भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि केजरीवाल चौबीसों घंटे बिजली और साफ पानी मुहैया कराने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहे।

रैली में क्या बोलीं केंद्रीय मंत्री?

केंद्रीय मंत्री ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम के दौरान पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि एक ‘चायवाले’ को भारत का प्रधानमंत्री चुनकर लोगों ने कांग्रेस के अहंकार को चूर-चूर कर दिया है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली के लोगों के पास शुद्ध पानी और बिजली तक नहीं पहुंच है।

“राम मंदिर के लिए संघर्ष की कहानी सुनाई”

रविवार को कार्यक्रम के दौरान 10 साल के एक बच्चे ने लोगों को राम मंदिर के लिए संघर्ष की कहानी सुनाई। इस पर स्मृति ईरानी ने कहा, “मुझे 10 साल के बच्चे को राम मंदिर की कथा सुनाते हुए देखकर खुशी होती है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक बार कहा था कि मंदिर नहीं बनना चाहिए।” कार्यक्रम में मौजूद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने बीते 9 सालों को ‘इतिहास के सुनहरे साल’ बताया। दोनों नेताओं ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *