WhatsApp releases screen sharing feature for iPhone users details here । iPhone यूजर भी अब शेयर कर पाएंगे स्क्रीन, iOS पर आया स्क्रीन शेयरिंग फीचर


WhatsApp, WhatsApp Updates, WhatsApp New Feature, WhatsApp new feature for iOS- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
व्हाट्सएप के इस फीचर से लाखो आईओएस यूजर्स को सहूलियत मिल जाएगी।

Screen sharing feature for iOS: व्हाट्सएप को दुनियाभर में करोड़ों को इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समय समय पर नए नए अपडेट लाती रहती है। इतना ही नहीं कंपनी यूजर्स की डिमांड पर नए फीचर्स को व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म पर ऐड भी करती है। हाल में व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्क्रीन शेयरिंग का फीचर रिलीज किया था अब कंपनी ने यह फीचर आईओएस यूजर यानी आईफोन यूजर को भी उपलब्ध करा दिया है। 

व्हाट्सएप ने अब iOS यूजर्स को भी स्क्रीन शेयरिंग का फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। फिलहाल अभी यह फीचर कुछ बीटा यूजर्स को रोलआउट किया गया है। वाबेटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप बीटा फॉर 23.12.0.74 अपडेट को इंस्टाल करके आईओएस यूजर्स व्हाट्सएप पर स्क्रीन शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। 

वीडियो कॉलिंग में शेयर कर सकते हैं स्क्रीन

इस अपडेट के बाद अब आईओएस यूजर वीडियो कॉल के दौरान अपने फोन की स्क्रीन को शेयर करके अपने फोन के कंटेंट को सामने वाले व्यक्ति को दिखा सकते हैं। अपडेट करने के बाद यह फीचर यूजर को वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन के सबसे नीचे साइड में दिखाई देखा। इसके लिए स्क्रीन पर स्क्रीन शेयरिंग का आईकन मिलेगा। 

स्क्रीन शेयरिंग के आइकन पर क्लिक करते ही आप वीडियो कॉल में जुड़े सभी लोगों के साथ अपने फोन की स्क्रीन को शेयर कर पाएंगे। फिलहाल अभी यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए आया है। पूरी तरह से टेस्टिंग के बाद इसे बाकी यूजर्स के लिए धीरे धीरे रोलआउट किया जाएगा। अभी बाकी यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। 

यह भी पढ़ें- क्या रिमोट से बंद करने के बाद भी AC खाता है बिजली? ये जानकारी बचा देगी आपके हजारों रुपये

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *