पीएम मोदी पहुंचे न्यूयॉर्क, आज विश्व योग दिवस पर यूएन के Yoga सत्र का करेंगे नेतृत्व
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकीय दौरे पर अमेरिका पहुंच चुके हैं। वे यहां 23 जून तक अपने राजकीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे। भारतवंशियों को भी संबोधित करेंगे और इस दौरान भारत और अमेरिका की दोस्ती की नई इबारत लिखी जाएगी। दौरे की शुरुआत न्यूयॉर्क से हुई। यहां पीएम मोदी के पहुंचने पर अमेरिकी प्रतिनिधियांे ने जोरदार स्वागत किया। अमेरिका में पीएम मोदी के दौरे के पल पल की अपडेट के लिए बने रहिए इंडिया टीवी डिजिटल के साथ।
Live updates :PM Modi US Visit Live Blog 21 June
Refresh
-
Jun 21, 2023
6:48 AM (IST)
पीएम मोदी ने अमेरिका से वीडियो संदेश में बताया योग का महत्व
पीएम मोदी ने अमेरिका से वीडियो संदेश के द्वारा देशवासियों को और पूरी दुनिया को विश्व योग दिवस का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि योग लोगों को जोड़ता है।
-
Jun 21, 2023
6:46 AM (IST)
‘हमें प्राणीमात्र से प्रेम का आधार देता है योग‘, अमेरिका में बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अमेरिका यात्रा के दौरान कहा कि वे आज शाम योग दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि योग हमारी अंतरदृष्टि को विस्तार से देता है। यह हमें प्राणीमात्र से प्रेम का आधार देता है। इसलिए हमें योग के जरिए हमारे अंतर विरोधों को खत्म करना है।