पटना में बोले राहुल गांधी, ‘बीजेपी देश में नफरत फैला रही जबकि कांग्रेस मोहब्बत फैला रही’ l Rahul Gandhi said in the meeting of opposition parties in Patna BJP is spreading hatred in the country


राहुल गांधी - India TV Hindi

Image Source : एएनआई
राहुल गांधी

पटना: बिहार के पटना में चल रही विपक्षी दलों की बैठक में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में नफरत का महौअल बनाया जा रहा है। यह महौअल और कोई नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी फैला रही है। उन्होंने कहा कि आज देश में नफरत की विचारधारा से लड़ने की जरुरत है और इस विचारधारा से कांग्रेस पार्टी समेत सभी विपक्षी दल लड़ रहे हैं। 

सब मिलकर लड़ें तो बीजेपी को हराना संभव- राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने कहा कि हम सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें तो आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के नेताओं ने प्रदेश के कोने-कोने में जाकर प्रचार किया लेकिन वहां क्या हुआ यह हर कोई जानता है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही कांग्रेस इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में चुनाव जीतने जा रही है। 

भारत जोड़ो यात्रा में बिहार का भरपूर प्यार मिला- राहुल गांधी 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब वह देश के तमाम राज्यों से गुजर रहे थे तब उस यात्रा में उन्हें बिहार के नागरिक हर जगह मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा को बिहार और बिहार की जनता ने भरपूर प्यार दिया। राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के डीएनए में ही बिहार बसा हुआ है। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *