Adipurush Accused of ruining new generation Mahabharat actor gajendra Chauhan wants ban on film | Adipurush पर नई पीढ़ी को बर्बाद करने का आरोप, ‘महाभारत’ के एक्टर की मांग- तुरंत बैन करे सरकार!


Adipurush, mahabharat - India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
‘आदिपुरुष’ पर भड़के गजेंद्र चौहान।

प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर प्रीबुकिंग के चलते अच्छी कमाई की, लेकिन दूसरे दिन से कमाई में कमी दर्ज की गई। वहीं इस से हट के बात करें तो सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग और सीन्स को लेकर बवाल मचा गया। लोग फिल्म के निगेटिव रिव्यू दे रहे हैं। इसी बीच कई बड़े स्टार्स ने भी ‘आदिपुरुष’ मेकर्स की क्लास लगा दी, लेकिन मेकर्स लगातार सफाई दे रहे हैं। इसी बीच महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने भी फिल्म का विरोध किया है। उनका कहना है कि खराब डायलॉग और विएफएक्स को लेकर जनता का विरोध जायज है। 

फिल्म की टिकट लेकर भी नहीं देखी फिल्म

गजेंद्र चौहान का कहना है कि उन्होंने फिल्म की टिकट खरीदी थी, लेकिन फिल्म देखने नहीं गए। इंडिया टुडे से बात करते हुए FTII चेयरमैन ने कहा, ‘मैंने फिल्म की टिकट खरीदी थी, लेकिन मेरे अंतरमन ने इस बात की गवाही नहीं दी कि इसे सिनेमाहॉल में जाकर देखा जाए। ट्रेलर और वायरल हो रही क्लिप देखने के बाद ही मुझे अहसास हो गया कि फिल्म देखने लायक नहीं है। मैं अपनी मान्यताओं से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करना चाहता। मेरे लिए भगवान राम हमेशा श्री राम रहेंगे।’

भूषण कुमार को दी हिदायत
गजेंद्र यहीं नहीं रुके उन्होंने टी-सीरीज को नसीहत दे दी। उन्होंने कहा, ‘मेरा ऐसा मानना है कि इस सब के पीछे कोई साजिश है। ये लोग आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद करना चाहते हैं। मैं टी-सीरीज के भूषण कुमार से कहना चाहूंगा कि उन्हें उसी ईमानदारी से काम करना चाहिए, जिस ईमानदारी से उनके पिता करते थे। आने वाले समय में इन चीजों को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।’

अब नहीं हो सकता सुधार!
गजेंद्र ने फिल्म के डायलॉग्स पर बात करते हुए कहा, ‘तीर को कमान से निकल गया है। ऐसे में जो नुकसान होना था वो हो गया है। कितना भी सुधार अब किया जाए, लेकिन अब इसमें कोई सुधार नहीं होगा। अब इसका कोई फायदा नहीं रहा। लोगों ने पहले ही फिल्मेकर्स को उनकी गलती की सजा दे दी है। पहले दिन की कमाई और बाद के कलेक्शन में भारी गिरावट है। ये लोग सजा के लायक हैं और इन्हें सजा मिलनी भी चाहिए। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को कैसे पास किया मैं इस बात से हैरान हूं। फिल्म पर बैन लगना चाहिए। सरकार को एक्शन लेते हुए इसे तुरंत बैन करना चाहिए।’

मनोज मुंतशिर की आलोचना की
वहीं मोनज मुंतशिर पर भी गजेंद्र ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो लिरिक्स राइटर हैं, उनसे डायलॉग लिखवाने ही नहीं चाहिए थे। …लंका में आग लगा दूंगा जैसे डायलॉग भी मनोज ने चोरी किए हैं। उन्होंने कुमार विश्वास के किसी वीडियो से उठाए हैं और ये भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। साथ ही कहा कि पहले उन्होंने गलती की और अब जिद्दी बने हुए हैं। इतना अहंकार किसी के लिए भी ठीक नहीं। 

ये भी पढ़ें: विवादों के बीच सामने आया कृति सेनन की मां का पोस्ट, इशारों-इशारों में कही बड़ी बात!

‘गदर 2’ में ये एक्टर लेंगे ‘अशरफ अली’ की जगह, जानें कितना अलग होगा अमरीश पुरी से इनका किरदार

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *