मैनपुरी में एक ही परिवार के 6 लोगों हत्या
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक बड़े हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। यहां एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस हत्याकांड में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घर में था शादी का माहौल
जानकारी के अनुसार, घर में शादी का माहौल था जिसकी वजह से सभी सदस्य और रिश्तेदार वहां मौजूद थे। हालांकि आरोपी ने किस वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया, यह अभी तक मालूम नहीं हुआ है। इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी मच गई और मौके पर एसपी समेत कई आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं। यह पूरा मामला किशनी थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा अरसारा का है।
खबर अपडेट हो रही है
रिपोर्ट – सलमान मंसूरी