शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ से 4 साल के लंबे इंतजार के बाद कमबैक किया। आज किंग खान को इंडस्ट्री में 31 साल पूरे हो गए है। शाहरुख खान की काफी फैन फॉलोइंग है। फैंस जिंदगी में एक बार तो उनसे मिलना चाहते हैं। वहीं आज शाहरुख खान हमेशा की तरह ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग रखा, जिसमें फैंस ने एक्टर से कई सवाल किए।
Kiara Advani हैं प्रेग्नेंट? वायरल हो रही फोटो में दिखा बेबी बंप
एक्टर ने दिया ये जवाब
शाहरुख खान ने 1992 में दिव्या भारती के साथ ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया था। ‘आस्क एसआरके’ के दौरान उनकी एक प्रेग्नेंट फैन ने ऐसी बात बोली जो अब जमकर वायरल हो रही है। बता दें उनकी प्रेग्नेंट फैन ने कहा “सर, मैं जुड़वां बच्चों से प्रेग्नेंट हूं…मुझे शुभकामनाएं दें, मैं उनका नाम पठान और जवान रखूंगी।” सुपरस्टार ने हार्दिक शुभकामनाएं दी, लेकिन उन्होंने उन्हें बेहतर नाम देने के लिए कहा। उन्होंने जवाब दिया, “शुभकामनाएं लेकिन कृपया उनका नाम कुछ बेहतर रखें!” उनके जवाब देने के तुरंत बाद, फैंस कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा “पठानी और जवानी अगर लड़कियां हैं।” एक अन्य ने लिखा, “हाहाहाहाहा क्या सवाल है।”
Janhvi, Sara से लेकर ये स्टार किड्स नहीं हैं किसी से कम, जानें किसमें है कौन सा हुनर
Sara Ali Khan महाकाल की शरण में पहुंचीं, शिव भक्ति में हुईं लीन, देखिए वीडियो
इन फिल्मों में आएंगे नजर
शाहरुख को उनके एक फैन ने अपने साथ सिगरेट पीने के लिए कहा। फैन ने लिखा साथ में सिगरेट पिने चलोगे क्या सर???” शाहरुख ने जवाब दिया, “मैं अपनी बुरी आदतें अकेला ही करता हूं। शाहरुख आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे। इसके बाद वह एटली के जवान में नयनतारा और सान्या मल्होत्रा के साथ नजर आएंगे। उनके पास पाइपलाइन में तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हिरानी की डंकी भी है।