Ram Charan and Upasana daughter will be named today will get a special gift | Ram Charan Daughter: राम चरण और उपासना की बेटी का आज होगा नामकरण, मिलने वाला है खास तोहफा


Ram Charan and Upasana- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
Ram Charan and Upasana

Ram Charan and Upasana: राम चरण और उपासना की बेटी जब से इस दुनिया में आई है, तब से ही उसकी झलक पाने और उसका नाम जानने के लिए लोग उत्सुक हैं। मेगास्टार फैमिली में आई इस नन्ही परी को पाकर परिवार काफी खुश है और उसे ईश्वर का वरदान बता रहा है। बच्ची के दादा चिरंजिवी भी इस बारे में अपने दिल का हाल फैंस से शेयर कर चुके हैं। आज 30 जून को उपासना ने बेटी की नामकरण सेरेमनी है। जिसकी तैयारियों का एक वीडियो उपासना ने शेयर किया है। 

11 दिन की हुई बच्ची

राम चरण और उपासना की बेटी का जन्म 11 दिन पहले हुआ था। इस न्यूली बोर्न स्टार किड को लेकर खबरें लगातार आ रही हैं। आज बच्ची की नामकरण सेरेमनी है, जिसके लिए चिरंजीवी और राम चरण का घर किसी महल की तरह सजाया जा रहा है। उपासना ने इस खास सेरेमनी के वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। साथ ही ये भी बताया है कि उनकी बेटी को खास गिफ्ट क्या मिला है।

Ram Charan and Upasana

Image Source : INSTAGRAM

Ram Charan and Upasana

खास पालना है बच्ची के लिए गिफ्ट 

आपको बता दें कि बच्ची के जन्म के पहले ही उसके लिए एक खास पालना लिया जा चुका है। पहले भी इसे लेकर उपासना ने जानकारी शेयर की थी, वहीं अब इसकी झलक दिखाते हुए उन्होंने इंस्टा पर शेयर किया, ‘प्रज्वला फाउंडेशन की युवा महिलाओं से यह तोहफा पाकर हम सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहे हैं। यह हैंडमेड पालना सबसे अधिक पसंद आया है, जो शक्ति और आशा का प्रतीक है। यह एक अलग जर्नी पर लेकर जाएगा, जिसे मेरी बच्ची जन्म से ही समझे।’

चला कार्तिक-कियारा का स्वैग, बॉक्सऑफिस पर ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने की बंपर ओपनिंग

Dipika Kakar डिलीवरी के बाद इस बड़ी वजह से अब तक नहीं हुईं डिस्चार्ज, जानकर भर आएगा हर मां का दिल!

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *