SAFF Championship 2023 India reach final after beating Lebanon in semifinal | छेत्री की सेना ने कटाया फाइनल का टिकट, रोमांचक सेमीफाइनल में लेबनान को चटाई धूल


SAFF Championship 2023- India TV Hindi

Image Source : PTI
SAFF Championship 2023

SAFF Championship 2023: सैफ चैंपियनशिप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम ने लेबनान को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है। मैच का समय खत्म होने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी जब दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं तो मैच पेनाल्टी में गया। जहां भारत ने अपने चारों मौकों पर गोल किया और लेबनान सिर्फ दो ही गोल कर पाया।  

पेनल्टी में चमके ये खिलाड़ी

भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। भारत और लेबनान निर्धारित समय के बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी गोल नहीं कर सकीं जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के लिए करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री, अनवर अली, नाओरेम महेश सिंह और उदांता सिंह कुमाम ने गोल किए। वहीं लेबनान के लिए वालिद शऊर और मोहम्मद सादेक ही गोल कर सके जबकि हसन मातोक और खलील बदेर चूक गए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *