Video: कश्मीर में दिखी धार्मिक एकता की मिसाल, मुस्लिमों ने किया अमरनाथ यात्रियों का फूल-मालाओं से स्वागत


Amarnath Yatra, Jammu and Kashmir- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
मुस्लिमों ने किया अमरनाथ यात्रियों का किया फूल-मालाओं से स्वागत

अनंतनाग: हिंदू धर्म में बेहद ही पवित्र मानी जाने वाली अमरनाथ यात्रा शनिवार 1 जुलाई से शुरू हो गई है। यह यात्रा 62 दिनों तक चलेगी और इस यात्रा के लिए अभी तक 3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जोकि पिछले साल से कहीं ज्यादा है। यात्रियों का पहला जत्था कल 30 जून को जम्मू के बेस कैंप से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रवाना किया था। वहीं आज नुनवान बेस कैम्प से यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया गया।

कश्मीरी मुस्लिमों ने किया यात्रियों का स्वागत 

इस यात्रा के दौरान अनंतनाग में धार्मिक एकता की मजबूत मिसाल पेश की गई। यहां कश्मीरी मुस्लिम लोगों ने अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं का फूल और मालाओं से स्वागत किया। स्वागत के दुआर्ण कश्मीरी मुस्लिम महिलाएं भी शामिल रहीं। इस दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि अमरनाथ यात्रा और कश्मीर का वर्षों पुराना रिश्ता है। यह यात्रा हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है और इसी नाते हम हिंदू यात्रियों का स्वागत कर उनकी सफल और सुखद यात्रा की कामना करते हैं।  

नुनवान बेस कैंप से 1997 यात्रियों ने पैदल चढ़ाई शुरू की

बता दें कि बाबा बर्फ़ानी की यात्रा का पहला जत्था पवित्र गुफा के तरफ़ नुनवान बेस कैम्प से रवाना हो गया। बेस कैंप से 1997 यात्रियों ने पैदल चढ़ाई शुरू की जो पहलगाम के पारंपरिक रास्ते से दो दिनों तक पैदल चढ़ाई कर बाबा की गुफा पहुंचेंगे और बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे। माना जाता है कि भगवान भोलेनाथ पहलगाम के रास्ते से ही माता पार्वती के साथ अमरनाथ गुफा गये थे। तब से इस रास्ते को काफ़ी शुभ माना जाता है। हालांकि इस रास्ते से 32 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई रहती है। 

ये भी पढ़ें- 

अमरनाथ यात्रा आज से शुरू, नुनवान बेस कैंप से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना, सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम

जून में बारिश से मौसम रहा सुहाना तो जुलाई में कैसे रहेंगे दिल्ली-NCR के हाल? IMD ने जारी किया अलर्ट

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *