भारतीय रेलवे से जुड़ी बड़ी खबर, यात्रियों को इस जगह सावन के महीने में केवल वेजिटेरियन खाना परोसेगा IRCTC


Indian Railways- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE PIC
भारतीय रेलवे

भागलपुर: बिहार में भारतीय रेल के जरिए यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है। आईआरसीटीसी भागलपुर में ‘सावन’ के महीने के दौरान केवल ‘शाकाहारी’ भोजन परोसेगा। इस बारे में फूड सर्विस स्टॉल के मैनेजर पंकज कुमार का कहना है, ‘सावन माह में बिना प्याज-लहसुन के भोजन परोसा जाएगा। फल भी दिए जाएंगे। यह व्यवस्था पूरे सावन भर लागू रहेगी। 4 जुलाई से मांसाहारी भोजन बंद कर दिया जाएगा। साफ-सफाई का ध्यान रखा जाएगा। 

यानी अगर आप मांसाहारी भोजन के शौकीन हैं और बिहार के भागलपुर में रेलवे से यात्रा कर रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि सावन के महीने में आपको ये सुविधा नहीं मिल पाएगी। हिंदू कैलेंडर में ‘सावन’ को सबसे पवित्र महीनों में से एक माना जाता है। इस दौरान भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा की जाती है और भक्तों का विश्वास है कि महादेव सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। 

सावन 2023

इस बार सावन एक नहीं बल्कि दो महीने का रहेगा। महादेव की आराधना के लिए शिव भक्तों को पूरे 8 सावन सोमवार मिलेंगे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन सोमवार के दिन पूजा-पाठ और व्रत करने से मन की हर मुराद पूरी हो जाती है। वहीं कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। 

सावन के सोमवार के दिन भोलेनाथ के साथ माता गौरी की भी विधिवत पूजा करनी चाहिए। मान्यताओं के मुताबिक,  सावन माह में भगवान शिव, मां पार्वती के साथ धरती पर आते हैं और अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसाते हैं। सावन 4 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक रहेगा।

ये भी पढ़ें: 




महाराष्ट्र: बुलढाणा बस एक्सीडेंट मामले में बड़ा खुलासा, ‘टायर नहीं फटा था, 70 की स्पीड में ड्राइवर खो बैठा था संतुलन’

दिल्ली: भजनपुरा चौक पर बड़ी कार्रवाई, मंदिर और दरगाह को हटाया गया, मौके पर तैनात है भारी पुलिस बल

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *