UPSC Recruitment 2023: ज्वाइंट सेक्रेटरी समेत अन्य पदों के लिए आवेदन करने की कल लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई -UPSC Recruitment 2023 including Joint Secretary for lateral entry ends tommorow


सांकेतिक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से संयुक्त सचिव(Joint Secretary), निदेशक(Director) और उप सचिव स्तर पर लेटरल एंट्री के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया कल यानी 3 जुलाई को समाप्त कर दी जाएगी। जिन इच्छुक कैंडिडेट्स को इसके लिए आवेदन करना है, वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

वैकेंसी डिटेल 

1- संयुक्त सचिव (बैंकिंग, बीमा और पेंशन), वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय का एक पद


2- संयुक्त सचिव (डिजिटल अर्थव्यवस्था, फिनटेक और साइबर सुरक्षा), वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय का एक पद।

3- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव (किशोर एवं प्रजनन स्वास्थ्य) का एक पद।

4- निदेशक/उप सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी), कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का एक पद।

5- निदेशक/उप सचिव (साइबर सुरक्षा), वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय का एक पद।

6- वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय में निदेशक/उप सचिव (डिजिटल अर्थव्यवस्था और फिनटेक) का एक पद।

7- निदेशक/उप सचिव (अर्थशास्त्री), वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय का एक पद।

8- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में निदेशक/उप सचिव (किशोर स्वास्थ्य) का एक पद।

8- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में निदेशक/उप सचिव (शहरी स्वास्थ्य) का एक पद।

10- विद्युत मंत्रालय में निदेशक/उप सचिव (ऊर्जा बाजार) का एक पद।

11- विद्युत मंत्रालय में निदेशक/उप सचिव (भंडारण प्रौद्योगिकी) का एक पद।

12- निदेशक/उप सचिव (ग्रामीण आजीविका), ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय का एक पद।

13- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में निदेशक/उप सचिव (एआई/एमएल) का एक पद।

14- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में निदेशक/उप सचिव (अनुप्रयोग विकास) का एक पद।

15- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में निदेशक/उप सचिव (डेटाबेस डिजाइन) का एक पद।

16- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में निदेशक/उप सचिव (फ्रंटेंड वेब डिजाइन) का एक पद।

17- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में निदेशक/उप सचिव (लिनक्स आधारित सर्वर मैनेजर) का एक पद।

ऐसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर, “अनुबंध के आधार पर संयुक्त सचिव और निदेशक/उप सचिव स्तर के पद की पार्श्विक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करें।
  • फिर अपना आवेदन पत्र भरें। 
  • आखिरी में फॉर्म सबमिट करें और एक प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़ें: धनबाद के IIT-ISM में लगातार हो रही ‘अनहोनी’, कराया जा रहा महामृत्युंजय मंत्र का जाप

 

 

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *