जमीन के बदले नौकरी घोटाला: सीबीआई की नई चार्जशीट में ऐसा क्या जो बढ़ाएगा लालू परिवार की मुश्किलें l Land for job scam What in the CBI new charge sheet that will increase the problems of the Lalu


Bihar News, land exchange job scam- India TV Hindi

Image Source : FILE
जमीन के बदले नौकरी घोटाला

नई दिल्ली: जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाले मामले में सीबीआई ने आज दूसरी फ्रेश चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों के नाम हैं। इस चार्जशीट में कहा गया है कि प्राइवेट कंपनी के नाम पर एक लैंड 10.83 लाख रुपए में खरीदा गया और तुरन्त ये लैंड और इसके अलावा कुछ और लैंड तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव के नाम कर दिया गया। इसके बदले बस 1 लाख रुपए के शेयर्स ट्रांसफर किए गए।

करोड़ों की जमीन मात्र एक लाख रुपए में हुई थी ट्रांसफर 

लैंड ट्रांसफर के दौरान कंपनी को ये जमीन तकरीबन 1 करोड़ 77 लाख की पड़ी थी और इसे मात्र 1 लाख रुपए में लालू और उनके परिवार के नाम ट्रांसफर कर दिया गया। हालांकि मार्केट वैल्यू और कहीं ज्यादा थी। जांच के दौरान सीबीआई ने एक हार्डडिस्क भी रिकवर की थी, जिसमें नौकरी के लिए जमीन देने वाले कैंडिडेट्स की डिटेल्स थी। इस मामले में सीबीआई ने लालू, राबड़ी, तेजस्वी समेत तत्कालीन रेलवे जीएम, प्राइवेट पर्सन, मीडिएटर टोटल 17 लोगो के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल की है। 

ये है वो 17 नाम जिनके खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल की गई है। 

  1. लालू प्रसाद यादव, पूर्व केन्द्रीय रेल मंत्री
  2. राबड़ी देवी
  3. तेजस्वी प्रसाद यादव
  4. महीप कपूर, पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के पूर्व जीएम
  5. मनोज पांडे, डब्ल्यूसीआर के पूर्व सीपीओ
  6. डॉ. पी. एल. बनकर, डब्ल्यूसीआर के पूर्व सीपीओ
  7. दिल चंद कुमार
  8. ज्ञानचंद राय
  9. हजारी राय
  10. मेसर्स ए. के इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड
  11. महेश सिंह
  12. मो. धनीफ अंसारी
  13. शत्रुधन राय
  14. विश्वकर्मा राय
  15. अशोक कुमार यादव
  16. राम बृक्ष यादव
  17. राजनाथ सिंह

इससे पहले एक चार्जशीट 16 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की गई थी जिसमे लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती और रेलवे के तत्कालीन अधिकारियों और प्राइवेट पर्सन समेत कुल 16 लोगों के नाम थे। बता दें कि सीबीआई ने जो चार्जशीट दाखिल की है वह ये एक फ्रेश चार्जशीट है। यह सप्लीमेंट्री चार्जशीट नही है।

ये भी पढ़ें-

NDA में शामिल होने पर बोले जयंत चौधरी, ‘क्या मैं अपना नया सूट सिलवा लूं?’

लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, Land for job स्कैम में सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *