ram charan sister Niharika Konidela divorced with chaitanya jonnalagadda | Niharika Konidela Divorce: राम चरण की बहन निहारिका कोनिडेला पति चैतन्य से हुईं अलग


ram charan sister Niharika Konidela divorced with chaitanya jonnalagadda- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
Niharika Konidela-Chaitanya Jonnalagadda

साउथ के सुपरस्टार राम चरण की बहन निहारिका कोनिडेला ने चैतन्य जोंनालागद्दा को तलाक दे दिया है। निहारिका कोनिडेला ने कई वेब सीरीज और फिल्मों में काफी अच्छा काम किया है। राम चरण की चचेरी बहन और एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला चिरंजीवी और पवन कल्याण की भतीजी हैं।  निहारिका कोनिडेला और चैतन्य जोंनालागद्दा को लेकर कई महीनों से तलाक की खबरें आ रही थीं। इस खबर की पुष्टि खुद निहारिका कोनिडेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की है। एक्ट्रेस ने चैतन्य से अलग होने की पुष्टि करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। रिपोर्ट के अनुसार, चैतन्य ने एक महीने पहले तलाक की अर्जी कोर्ट में दी थी। 

निहारिका कोनिडेला और चैतन्य के तलाक की वजह –


हालांकि निहारिका कोनिडेला और चैतन्य के अलग होने की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। निहारिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है और बताया है कि दोनों ने आपसी सहमित से अलग होने का फैसला लिया है। Niharika Konidela और Chaitanya Jonnalagadda दो साल पहले ही करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की थी। 

तलाक की अफवाहों के बाद अकेले नजर आईं निहारिका – 

तलाक की अफवाहों के बाद निहारिका कोनिडेला को उनके भाई वरुण तेज की इंगेजमेंट सेरेमनी में अकेले देखा गया था। तभी लोग इस बात की पुष्टि कर रहे हैं की निहारिका कोनिडेला और चैतन्य जोंनालागद्दा दोनों अलग हो गए है। निहारिका के भाई वरुण तेज की इंगेजमेंट लावण्या त्रिपाठी से 9 जून को हुई थी। वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी की इंगेजमेंट में साउथ के कई सुपरस्टार ने शिरकत की थी। 

निहारिका कोनिडेला का वर्कफ्रंट –

निहारिका कोनिडेला जल्द ही डिज्नी हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘डेड पिक्सल्स’ में नजर आएंगी। निहारिका कोनिडेला के साथ हर्ष चेमुडु, साईं रौनक, अक्षय लगुसानी और भावना सागी भी नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें-

OTT Superstars: 7 एक्टर जिन्होंने 2023 में मचाया तहलका, बन गए ओटीटी के सुपरस्टार

जिसने बनाई Mr. India उसने ब्रिटेन में भी मचाया तहलका, भारत का सिर किया ऊंचा

Ranbir Kapoor की फिल्म Animal गदर-2 से बची तो यहां फंसी, अब इस फिल्म से होगी जोरदार टक्कर

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *