Upcoming Web Series And Films: जुलाई महीने की शानदार शुरूआत करने के लिए हो जाए तैयार। इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। ओटीटी पर जल्द ही ये मोस्ट अवेटेड फिल्में-वेब सीरीज देखने को मिलने वाली है। इस बार एंटरटेनमेंट के साथ-साथ एक्शन और हॉरर का मिलेगा डबल डोज। आइए जानते हैं इस वीक कौन-कौन सी वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। देखें ये पूरी लिस्ट…
आईबी 71 –
विद्युत जामवाल की फिल्म IB 71 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 7 जुलाई को स्ट्रीम होगी। ये फिल्म 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट लोगों को बहुत पंसद आए हैं। मूवी को अच्छे रिव्यू भी मिले हैं। फिल्म में फैजान खान, अश्वथ भट्ट, दलीप ताहिल, डैनी सुरा और सुव्रत जोशी भी लीड रोल में हैं।
ब्लाइंड –
सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्लाइंड’ 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सोनम नेत्रहीन लड़की के किरदार में नजर आएगी। फिल्म कोरियन फिल्म की रीमेक है, जिसका डायरेक्शन शोम मखीजा ने किया है।
बेबीलोन –
हॉलीवुड फिल्म ‘बेबीलोन’ 5 जुलाई को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर की जाएगी। 2022 में रिलीज हुई ये कॉमेडी मूवी है। फिल्म में ब्रैड पिट, मारगॉट रॉबी और डिएगा कालवा मुख्य किरदारों में हैं।
स्वीट करम कॉफी –
अमेजन प्राइम पर 6 जुलाई को ‘स्वीट करम कॉफी’ रिलीज होने वाली है। इस मूवी को आप तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में देख सकते हैं। लक्ष्मी, मधु, निवेदिता बालचंद्रन, कैविन जे बाबू और बाला सुरेश लीड रोल में नजर आएंगे।
अधूरा –
‘अधूरा’ एक हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज है, जो 7 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। इस वेब सीरीज का निर्देशन अनन्या बनर्जी और गौरव चावला ने किया है। यह कहानी 10 साल के बच्चे के ऊपर है। रसिका दुग्गल, इश्वाक सिंह, राहुल देव, जोआ मोरानी और केसी शंकर अहम किरदारों में हैं।
तारला –
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की फिल्म ‘तरला’ आप जी5 पर देख सकते हैं। इसमें हुमा कुरैशी दिवंगत सेलिब्रिटी होम शेफ तारला दलाल के रोल में दिखाई देंगी।
वन अप –
फिल्म ‘वन अप’ 7 जुलाई को रिलीज हो रही है। ये फिल्म लायंसगेट स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म में रुबी रोज और टेलर जखार पेरेज लीड रोल में हैं।
द पोप्स एक्सोरसिस्ट –
7 जुलाई को ‘द पोप्स एक्सोरसिस्ट’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में नीना डोबरेव, एडम डिवाइन, पियर्स ब्रोसनन और एलन बारकिन मुख्य किरदारों में हैं।
ये भी पढ़ें-
India’s Got Talent 10: एंटरटेनमेंट के साथ दिखेगा हुनर का जलवा, इस दिन शुरू होगा शो
‘दो पत्ती’ से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करेंगी कृति सेनन, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म