Manoj Tiwari fight with ravi kishan on ek chumma film revealed in Aap ki Adalat | आप की अदालत: ‘एक चुम्मा’ को लेकर मनोज तिवारी और रवि किशन में हुई थी तनातनी, जानिए क्या था मामला


ravi kishan manoj tiwari - India TV Hindi

Image Source : DESIGN PHOTO
रवि किशन और मनोज तिवारी

भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता-गायक और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी देश के सबसे लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते नजर आए। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में अपने अनुभव को भी साझा किया। इस दौरान उन्होंने अपने साथी सांसद और फिल्मों में उनके प्रतिद्वंदी रहे रवि किशन पर भी खुलकर बात की। उन्होंने इस दौरान रवि किशन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया। 

गाने के पीछे होता था उद्देश्य

भोजपुरी फिल्मों और गानों पर बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि वो जो भी गाने और फिल्में करते थे उसका कुछ उद्देश्य होता है। साथ ही कहा कि वो अपने गाने के माध्यम से समाज को संदेश देते थे। इसी दौरान उनकी फिल्म ‘एक चुम्मा दे दो राजा’ को लेकर रजत शर्मा ने उनसे सवाल पूछा कि इस टाइटल को लेकर आपका क्या कहना है। इस पर जवाब देते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ‘इसका जवाब आप रवि किशन जी से पूछिएगा। मैं बोलूंगा तो बहुत बवाल होगा।’ इतना कहकर उन्होंने फिल्मे पर कहा, ‘मैं इस नाम के सपोर्ट में नहीं था। ये फिल्म भाग्यश्री ने बनाई थी। वो जब प्रोड्यूसर बनी तो उन्होंने बतौर हीरो कास्ट किया।’

कैसे रखा गया फिल्म का नाम
इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘एक गांव का आदमी था और एक बंबई में धूध बेचता था। ये किरदार की बात है। फिल्म एक लड़की एक चुम्मा का एक्शन करती है। इसी एक्शन को देखकर रवि किशन ने फिल्म का नाम रख दिया। मैंने कहा ये नाम सही नहीं है। मेरे कहने पर भाग्यश्री को भी लगा कि ये सही नहीं है। इस पर रवि किशन बोले यही चलता है। सिनेमा बनाने वाले तरह-तरह की सोच रखते। अब तो हम एक साथ है, एक ही पार्टी में हैं, सारी प्रतिद्वंदिता खत्म है, लेकिन तब मैंने कहा था कि ये नाम सही नहीं है। मैंने कहा था कि इसका नाम का फिल्म को नुकसान होगा और हुआ भी, फिल्म डब्बा हो गई। नाम अट्रैक्टिव होने से फिल्म चलने की कोई गारंटी नहीं है। आप वलगर नाम रखेंगे तो कैसे चलेगी।’

तीन-चार महीने रहा टेंशन 
कुछ तो गलतियां हुई हैं और उनमें से एक ये भी है। इसको लेकर तीन-चार महीने टेंशन रहा था। कभी रवि मिलें तो उनसे पूछिएगा, बाद में रवि को भी ये बात समझ आई। रवि किशन से 13 साल दोनों के बीच रिश्ते में रही तनातनी के सवाल में उन्होंने कहा,’हमारे बीच नफरत नहीं थी। हम दोनों एक ही इंडस्ट्री से आते हैं और एक-दूसरे से बेहतर करने की चाहत तो रहती ही है। जैसे सलमान-शाहरुख का रिश्ता था वैसे ही हमारा भी था।  ‘

रवि किशन को लेकर कही ये बात
उन्होंने खुलासा किया कि कैसे एक फिल्म में वह एक एसपी की भूमिका निभा रहे थे और रवि किशन एक अपराधी की भूमिका निभा रहे थे। तिवारी ने कहा, ‘ इस सब मामले में बहुत बदमाश थे वो, क्लाइमेक्स में एसपी को अपराधी को पीटना था, लेकिन रवि किशन ने जोर देकर कहा कि वह एसपी को भी पीटेंगे। मैंने डायरेक्टर से कहा, एक एसपी बंदूक से लैस है और उसके चारों ओर पुलिसकर्मी हैं, उसे एक अपराधी कैसे पीट सकता है।  क्या यह एक एसपी का अपमान नहीं होगा, अगर वह एक अपराधी द्वारा पीटा जाता है?… समस्या यह है कि टॉप स्टार्स फिल्में साइन तो करते हैं, लेकिन शूटिंग के दौरान जब उन्हें एहसास होता है कि  ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा, तो वे आपत्ति जताते हैं। वह (रवि किशन) शायद सोच रहे थे कि यह मैं, मनोज तिवारी हूं, जो उन्हें पीट रहा है, लेकिन हकीकत में हम अपनी भूमिका निभा रहे थे।’

अमिताभ बच्चन ने ऑफर किया था रोल
शो में सवालों का दौर चलता रहा और मनोज तिवारी ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया उन्होंने अमिताभ बच्चन को लेकर भी बात की। मनोज तिवारी ने एक और घटना भी बताई कि कैसे बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उन्हें फिल्म ‘गंगा’ में एक रोल करने के लिए बुलाया था, उस फिल्म में रवि किशन ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें: आप की अदालत: मनोज तिवारी ने अमिताभ बच्चन-महेंद्र सिंह धोनी के लिए कही ऐसी बात, बढ़ जाएगी दोनों के लिए इज्जत

आप की अदालत: मनोज तिवारी ने रवि किशन को लेकर सुनाया शूटिंग का किस्सा, बोले- मैं था SP, वो थे चोर!

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *