पाकिस्तान: इमरान खान पर शहबाज़ शरीफ का तीखा हमला l Pakistan pm Shehbaz Sharif scathing attack on Imran Khan said he campaigning against country army and General Syed Asim Munir


Pakistan - India TV Hindi

Image Source : FILE
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को पूर्व पीएम इमरान खान पर थलसेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के खिलाफ ओछे और दुर्भावनापूर्ण अभियान में शामिल होने का आरोप लगाया। शहबाज ने एक ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष खान छद्म तरीके से सेना प्रमुख को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इमरान खान जनरल सैयद असीम मुनीर के खिलाफ ओछे और दुर्भावनापूर्ण अभियान चला रहे हैं। सेना प्रमुख को छद्म तरीके से हत्या के प्रयास की धमकी देने की उनकी चाल उजागर हो गई है।’’ 

‘इमरान खान सत्ता में वापस आने के लिए डर का माहौल बना रहे’ 

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि खान सत्ता में वापस आने के लिए डर का माहौल बना रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “राष्ट्र के प्रतीकों पर उनके व्यवस्थित रूप से हमले के विफल होने के बाद, वह हताश हैं और भयादोहन के हथकंडे का सहारा लेकर सत्ता में वापस आना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि डराने-धमकाने, हिंसा और नफरत की उनकी राजनीति का समय खत्म हो चुका है।” शरीफ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अत्यधिक निंदनीय कृत्यों के जरिए खुद को बेनकाब कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के लोग और राजनीतिक दल अपने सेना प्रमुख और सशस्त्र बलों के पीछे चट्टान की तरह खड़े हैं और उनकी प्रतिष्ठा, सम्मान और एकजुटता को कमजोर करने के किसी भी प्रयास और साजिश को विफल कर देंगे।’’ 

प्रधानमंत्री कार्यालय की मीडिया इकाई द्वारा साझा किए गए एक बयान के मुताबिक, शरीफ ने अधिकारियों को देश और विदेश में ऐसे दुर्भावनापूर्ण अभियानों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। बयान के मुताबिक, शहबाज ने कहा, ‘‘9 मई की घटना की साजिश रचने वालों, सूत्रधारों और संचालकों को एक स्पष्ट संदेश: पाकिस्तान और उसके प्रतिष्ठानों के खिलाफ सभी साजिशों को नाकाम कर दिया जाएगा।’’ खान को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के परिसर से गिरफ्तार किए जाने के बाद 9 मई को देश भर में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। सरकार ने बाद में खान की पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की और नागरिक तथा सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के आरोप में हजारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। 

ये भी पढ़ें-

चाचा को कमजोर कर रहा भतीजा, एक और विधायक हुआ अजित पवार के कैंप में शामिल

पीएम मोदी के पार्टी को झूठ का बाजार बताने पर बोले महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख, ‘वह खुद के बारे में बात कर रहे थे’

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *