Dharmendra compared to hollywood actor William Holden shows shirtless photos of look a like


Dharmendra - India TV Hindi

Image Source : TWITTER
विलियम हॉल्डेन और धर्मेंद्र।

बॉलवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो फैंस से अपनी लाइफ की हर अपडेट साझा करते हैं। यही नहीं एक्टर अपने चाहने वालों पर खूब प्यार लुटाते हैं। आज कल एक्टर कई जज्बाती पोस्ट भी साझा करते रहते हैं। हाल में ही उन्होंने कुछ ट्वीट किए, जिसमें बताया कि एक बार उनकी तुलना उनकी हॉलीवुड के एक सुपरस्टार से हुई थी। साथ ही बताया कि उस पर उनका क्या रिएक्शन था। उन्होंने अपनी और हॉलीवुड एक्टर की शर्टलेस तस्वीर भी अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की है। 

सुनाया मजेदार किस्सा

धर्मेंद्र ने लगातार दो ट्वीट किए जहां उन्होंने पूरी कहानी सुनाई कि कैसे उनकी तुलना हॉलीवुड एक्टर विलियम होल्डन  से हुई। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘रमेश सहगल ने मुझे और मनोज को फिल्म पिकनिक देखने के लिए भेजी। हमने फिल्म देखी, दोनों चुप थे। इसके बाद एक रेस्तरां में गए और हंसने लगे। हम अंग्रेजी उच्चारण समझ नहीं पाए। इसलिए कहानी भी समझ नहीं आई। इस पर हमने कहा सहगल हमें अपनी फिल्म ‘सो व्हाट’ के लिए नहीं लेंगे। बाद में हमने खुद ही तय कि हम लड़ने और जीतने के लिए एक-दूसरे के साथ हैं।’

लोगों ने की तुलना
धर्मेंद्र ने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया और बताया कि कैसे बाद में उनकी तुलना फिल्म पिक्निक के ही हीरो से हुई। लोगों ने कहा कि उनकी शक्ल विलियम होल्डन  जैस दिखती है। इस बात को लेकर उन्हें अब हंसी आती है। इसी के बारे में ट्वीट करके उन्होंने कहा, ‘दोस्तों, कुछ साल बाद उन्होंने मुझसे कहना शुरू कर दिया, मैं पिकनिक के हीरो विलियम होल्डन जैसा दिखता हूं। हाहा! इस रंग बदलती दुनिया का निराला है बाबा आदम…कियों सुना रहा सब ये आपको क्योंकि आप मेरे अपने हैं।’

इस फिल्म में आएंगे नजर
बता दें, हाल में ही धर्मेंद्र पोते की शादी से फ्री हुए हैं। इसके बाद से ही वो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। बीते दिनों उन्होंने कई इमोशनल पोस्ट भी साझा किए थे। अब एकटर जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं। धर्मेंद्र इससे पहले नसीरुद्दीन शाह के साथ ‘ताज’ वेब शो में नजर आ चुके हैं। अब लोगों को उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: अनुपमा-अनुज की ये रियल लाइफ झलक देख हो जाएगा प्यार, दिल छू लेगा वीडियो

रणबीर ही नहीं दामाद सैफ अली खान ने भी सास नीतू कपूर को दिया सरप्राइज, बन गया एक्ट्रेस का दिन

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *