Karan Johar से एक यूजर ने पूछा- क्या आप ‘गे’ हो? एक्टर ने दे दिया ऐसा जवाब कि लोग हो गए हक्का-बक्का


twitter- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
Karan Johar

करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसका ट्रेलर देखने के बाद फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से करण जौहर 7 साल बाद कमबैक को लेकर भी चर्चा में है। हाल ही में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया है। जिसमें यूजर्स ने उनसे कई मजेदार सवाल किए। ‘

instagram

Image Source : INSTAGRAM

Karan Johar

श्रद्धा कपूर की Stree 2 की शूटिंग हुई शुरू, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

बिग बॉस ओटीटी 2 फेम Puneet Superstar की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई FIR

एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

बता दें करण जौहर ने इंस्टाग्राम के थ्रेड पर अपना अकाउंट बनाया है। जिसमें उन्होंने आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। इस दौरान एक यूजर ने एक्टर ने पूछा क्या आप गे हैं? इसका मजेदार जवाब देते हुए करण ने कहा-“क्या आपको मुझमें दिलचस्पी है?” वहीं एक यूजर ने उनसे उनके सबसे बड़े अफसोस के बारे में भी पूछा। जिस पर उन्होंने कहा, “मुझे कभी भी अपने पसंदीदा अभिनेता श्रीदेवी मैम के साथ काम करने और निर्देशित करने का मौका नहीं मिला। करण ने बताया कि उनकी ताकत उनकी ‘मोटी चमड़ी’ है। एक यूजर ने उनसे पूछा, “धर्म और शाहरुख खान भविष्य में प्रोजेक्ट करेंगे?” करण ने जवाब दिया, ”मुझसे कोई मत पूछो, कोई झूठ नहीं बताऊंगा।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की मिसेज सोढ़ी की चमकी किस्मत, हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट

मिस्ट्री बॉय ने शेयर की काजोल की बेटी Nysa Devgan की फोटो, एक्ट्रेस ने कर दिया ऐसा कमेंट

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी इससे पहले जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय में नजर आई थी। ये दूसरी फिल्म है जिसमें रणवीर और आलिया की जोड़ी नजर आने वाली है। वहीं इसका पहले ट्रैक की बात करें तो इसमें करण जौहर की फिल्मों का पूरा फील दिखाई दे रहा है। जहां स्नों के बीच शिफॉन साड़ी में डांस करती एक्ट्रेस और पहाड़ों के बीच दोनों को डांस करते देखा जा रहा हैं। ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *