आज सुप्रीम कोर्ट का अहम दिन, कई बड़े मामलों को लेकर होगी सुनवाई l Supreme Court on 11th July Chief Justice DY Chandrachud bench will hear the petition filed in Article-370 Manipur violence


 सुप्रीम कोर्ट- India TV Hindi

Image Source : FILE
सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: देश का सर्वोच्च न्यायालय सप्ताह में 5 दिन नियमित काम करता है। सोमवार और शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट नई दाखिल हुई याचिकाओं पर सुनवाई करता है तो वहीं मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को पुराने मामलों में सुनवाई होती है। इसी क्रम में मंगलवार 11 जुलाई का दिन कोर्ट में बेहद ही अहम रहने वाला है। कोर्ट आज कई बड़े मसलों की सुनवाई करेगा। इसमें ज्ञानवापी मामला, धारा 370 का मामला और मणिपुर हिंसा का मामला प्रमुख है। 

ज्ञानवापी मामलों में दाखिल याचिकाओं को सुनेगा कोर्ट 

जानकारी के अनुसार, ज्ञानवापी मामले और उपासना स्थल विधेयक को चुनौती देनेवाली याचिकाओं पर चीफ जस्टिस की अगुआई वाली पीठ सुनवाई करेगी। तीन जजों की पीठ में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पामिदिघंटम श्री नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्र की पीठ इन सभी मामलों की सुनवाई करेगी। इसके साथ ही कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग करवाए जाने की मांग वाली याचिका पर भी कोर्ट सुनवाई करेगा। इस मामले पर सुनवाई सुबह 10:30 पर शुरू होगी।

Supreme Court, Article-370, New Delhi, Manipur Violence, Gyanvapi Case

Image Source : FILE

ज्ञानवापी

मणिपुर हिंसा मामले को भी सुनेगा सर्वोच्च अदालत 

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट मणिपुर हिंसा मामले में भी मंगलवार यानि की 11 जुलाई को सुनवाई करेगा। इसके साथ ही राज्य में इंटरनेट शुरू किए जाने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर मणिपुर सरकार की याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी। बता दें कि 7 जुलाई को मणिपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को प्रदेश में इंटरनेट पर लगे बैन को हटाने का आदेश दिया था, जिसके खिलाफ सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में अपील की है। सरकार ने कोर्ट ने कहा है कि प्रदेश की स्थिति में बदलाव हो रहा है और हालात अभी ठीक नहीं हैं। अत: अभी इंटरनेट चालु करना ठीक नहीं होगा।  

Supreme Court, Article-370, New Delhi, Manipur Violence, Gyanvapi Case

Image Source : FILE

मणिपुर हिंसा

अनुच्छेद-370 हटाए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर भी होगी सुनवाई 

वहीं तीसरी महत्वपूर्ण सुनवाई अनुच्छेद 370 को खत्म करने  370 खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने को लेकर है। इस मामले को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, संजीव खन्ना, बीआर गवई और सूर्यकांत की पीठ सुनेगी। वहीं इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने हलफनामा दाखिल करते हुए कहा है कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शांति का अभूतपूर्व युग आया है। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *