NCP wants Finance Ministry Maharashtra Govt objection to Shinde faction; Ajit Pawar Praful Patel met Amit Shah| महाराष्ट्र: वित्त मंत्रालय चाहती है एनसीपी, शिंदे गुट को एतराज; अमित शाह से मिले अजित


प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार- India TV Hindi

Image Source : पीटीआई
प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर आ रहे गतिरोध के बीच आज एनसीपी के नेता डिप्टी सीएम अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं की मुलाकात में वित्त मंत्रालय पर भी चर्चा हुई। माना जा रहा है कि अगले एक से दो दिनों में विभागों के बंटवारे पर तस्वीर साफ हो जाएगी। अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल के साथ एनसीपी नेता और मंत्री हसन मुशरिफ भी थे।  

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि कल मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मेरी और अजीत पवार की मुलाकात हुई। अभी महाराष्ट्र में तीन पार्टी की सरकार है उसमें से दो पार्टी पहले से सरकार में हैं। उनके द्वारा कैबिनेट का विस्तार कर लिया गया है अब उसमें से हमें कैबिनेट में कोई जगह मिलेगी फिर उन्हें कैबिनेट में कोई और जगह मिलेगी, यह काम तो होता ही है। अब इसमें कोई सोचे कि बहुत बड़ी परेशानी है तो ऐसा नहीं है। 

शिष्टाचार मुलाकात के लिए हम दिल्ली आए-पटेल

वहीं प्रफुल पटेल ने कहा कि मैं तो दिल्ली आता-जाता रहता हूं। महाराष्ट्र में एनसीपी के  सरकार में शामिल होने के बाद से हम बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से नहीं मिले थे। आज एक शिष्टाचार मुलाकात करने के लिए हमलोग आए हैं। उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को एनडीए नेताओं की मीटिंग में भी हम शामिल होंगे और उस समय पीएम मोदी से भी मिलेंगे।

एक से दो दिन में विभागों के बंटवारे पर दूर होगा गतिरोध 

माना जा रहा है कि अगले एक से दो दिनों में विभागों के बंटवारे का पूरा चित्र स्पष्ट हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक अजित पवार चाहते हैं कि वित्त मंत्रालय एनसीपी के पास रहे जबकि शिंदे गुट के विधायकों को इस पर ऐतराज है। शिंदे गुट वित्त मंत्रालय अपने पास रखना चाहता है। बता दें कि इससे पहले भी अजित पवार के पास वित्त मंत्रालय रहने से शिवसेना के बहुत सारे विधायकों को समस्या हुई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *