CBSE class 10th and 12th board exam schedule released, exam will start from this day । CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के शेड्यूल हुए जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा


CBSE class 10th and 12th board exam- India TV Hindi

Image Source : PTI
CBSE class 10th and 12th board exam schedule released

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 शेड्यूल के अनुसार, बोर्ड 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परीक्षा आयोजित करेगा। एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने नोटिस के जरिए जानकारी दी है। नोटिस के मुताबिक,”सीबीएसई 15 फरवरी 2024 से कक्षा 10 और 12 के लिए एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा। ये परीक्षाएं लगभग 55 दिनों की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी और 10 अप्रैल 2024 तक समाप्त होने की उम्मीद है।”

15 फरवरी से होगी परीक्षा

संयम भारद्वाज ने आगे नोटिस में कहा, “एग्जाम आयोजित करने वाले सभी संगठनों से अनुरोध है कि वे बोर्ड परीक्षाओं के उपरोक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें तय करें।” इससे पहले 12 मई को, सीबीएसई ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं के रिजल्ट 2023 घोषित करते हुए कहा था कि बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2024  से आयोजित की जाएगी।

इस साल कुल इतने पास प्रतिशत थे 

जानकारी दे दें कि इस साल, कक्षा 10 के छात्रों का कुल पास प्रतिशत 93.12% था जबकि कक्षा 12 के 87.33% छात्रों ने परीक्षाएँ उत्तीर्ण कीं थी। सीबीएसई कक्षा 12 के लिए कुल 16,96,770 छात्र रजिस्टर्ड थे और कक्षा 10 परीक्षा के लिए 21,86,940 छात्र रजिस्टर्ड थे। सीबीएसई ने एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए भी बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू कीं। जबकि कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2023 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2023 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *