best bollywood action films and web series Saas Bahu Aur Flamingo the night manager John Wick Chapter 4 Mumbaikar mirzapur | ओटीटी पर देखें ये एक्शन से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट


best bollywood action films and web series Saas Bahu Aur Flamingo the night manager John Wick Chapte- India TV Hindi

Image Source : DESIGN.PHOTO
Action Films-Web Series

ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ा है। ओटीटी पर फिल्में-वेब सीरीज देखना लोगों को इतना पसंद है कि वह कोई भी मूवी और सीरीज ओटीटी पर देखना मिस नहीं करते हैं। लोगों हर वीकेंड ओटीटी पर कुछ न कुछ नया देखना पसंद करते हैं। वहीं कुछ लोग एक्शन से भरपूर फिल्में-सीरीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं। देखें लिस्ट…

सास, बहू और फ्लेमिंगो –


अगर आप एक धमाकेदार और एक्शन से भरपूर सीरीज देखना चाहते हैं। तो आप  डिज्नी प्लस हॉटस्टार देक सकते हैं सास, बहू और फ्लेमिंगो। इस वेब सीरीज में डिंपल कपाड़िया, ईशा तलवार, अंगिरा धर, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, नसीरुद्दीन शाह लीड़ रोल में हैं। इस सीरीज में आप सास, बहू और बेटी का जबरदस्त एक्शन देख सकते हैं। 

द नाइट मैनेजर 2 –

वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ का पहला सीजन लोगों को बहुत पसंद आया था, जिसके बाद इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है। लोगों को इसके दोनों पार्ट बहुत अच्छे लगे। आपको बता दें कि अनिल कपूर इस सीरीज में एक आर्म्स डीलर की भूमिका निभा रही हैं। इस सीरीज में आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम भी लीड रोल में हैं। 

मिर्जापुर –

मिर्जापुर एक धमाकेदार वेब सीरीज है, जिसके दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं। लोगों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है। इस सीरीज में आपको पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, कुलभूषण खरबंदा, राजेश तैलंग, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, शीबा चड्ढा और शुभ्रज्योति भारत का जोरदार एक्शन देखने को मिलने वाला है।

जॉन विक: चैप्टर 4 – 

‘जॉन विक चैप्टर 4’ओटीटी की सबसे जबरदस्त एक्शन फिल्मों में से एक है। आपको बता दें कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले पर देख सकते हैं। इस में कीनू रीव्स, लॉरेंस फिशबर्न और जॉर्ज जॉर्जियो लीड रोल में है।

मुंबईकर –

फिल्म में एक्शन के साथ क्राइम भी देखन को मिलेगा। संतोष सिवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्रांत मैसी, विजय सेतुपति और रणवीर शौ की शानदार एक्टिंग देखने को मिलने वाली है। 

ये भी पढ़ें –

Emmy Nominations 2023: एक ही शो को मिले 27 नॉमिनेशन, बेस्ट एक्टर के लिए ब्रायन कॉक्स, पेड्रो पास्कल में मुकाबला

OMG 2 पर सेंसर बोर्ड ने क्यों लगाई रोक? इन सीन्स को देखने के बाद सोशल मीडिया पर मचा बवाल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *