बीएसएफ
नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा बाड़ के आगे पकड़ लिया है। ये शख्स इंटरनेशनल बॉर्डर पार करके अमृतसर जिले (ग्रामीण) के कामिरपुरा गांव के पास भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। जांच से पता चला कि पकड़ा गया पाक नागरिक अनजाने में भारतीय क्षेत्र में आ गया था। जिसके बाद मानवीय आधार पर उसे पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया। इस बात की जानकारी बीएसएफ ने दी है।