मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश कानून व्यवस्था को लेकर बेहद ही सख्त रहते हैं। आप कई बार खबर पढ़ते व सुनते होंगे कि अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाई गई। वहीं अब सीएम योगी ने माफियाओं और अपराधियों को फिर से चेतावनी दी है। मुज्जफरनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भ्रष्टाचारी, अपराधी और बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए डबल इंजन की सरकार महा काल है।
बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए डबल इंजन की सरकार महा काल
सीएम योगी ने कहा, ‘‘माफिया, भ्रष्टाचारी, अपराधी और बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए डबल इंजन की सरकार महा काल है। बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाला कोई भी हो वो धरती पर नहीं रसातल में जाएगा।” योगी ने कहा, ”मुजफ्फरनगर में जो लोग पहले लोगों का पलायन कराते थे, आज वो खुद पलायन कर चुके हैं।’’ विपक्षी दलों के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, ‘‘यह काम पहले भी हो सकता था, मगर पहले की सरकार के पास आपकी आस्था को सम्मान देने की फुर्सत नहीं थी। उन्होंने न विरासत को सम्मान दिया, ना विकास को आगे बढ़ाया।”
सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘आज कांवड़ियों को कोई परेशान नहीं कर सकता, आज तो उन पर सरकार पुष्प वर्षा करा रही है। पहले की सरकारों को ऐसा करने में अपना वोट बैंक खिसकता दिखता था। मगर आज जनता ने जातिवाद से ऊपर उठकर ऐसे लोगों को सत्ता से ही खिसका दिया है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द शुक्रतीर्थ विकास परिषद का गठन करने जा रही है। इससे विकास को नया आयाम मिलेगा, कनेक्टिविटी बढ़ेगी, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और विकास के नये नये द्वार खुलेंगे।
ये भी पढ़ें-
मणिपुर वायरल वीडियो मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार, चार पहले से ही हैं पुलिस हिरासत में