Kurukshetra 16 year old girl raped by head constable inside police station । कुरुक्षेत्र में हेड कांस्टेबल ने 16 साल की बच्ची का किया रेप, थाने में ही बनाया हवस का शिकार


हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल ने नाबालिग से किया रेप- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल ने नाबालिग से किया रेप

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से एक बेहद शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। कुरक्षेत्र में एक रक्षक ही भक्षक बन गया। जानकारी मिली है कि बाबैन थाने में पोस्टेड एक हेड कांस्टेबल ने नाबालिग लड़की के साथ रेप किया है। खबर है कि हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल श्याम लाल के ऊपर 16 साल की लड़की से बलात्कार के आरोप लगे हैं। बाबैन थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल श्याम लाल ने पुलिस के ‘सेवा सुरक्षा सहयोग’ के स्लोगन को तार-तार कर दिया है। 

कुछ दिन पहले लापता हो गई थी लड़की

कुरुक्षेत्र से आई इस खबर के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि अगर लड़कियां थाने में भी सुरक्षित नहीं हैं तो और कहां जाएं। हरियाणा पुलिस के बाबैन थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल श्याम लाल ने एक साढ़े 16 साल की लड़की का थाने में ही रेप कर दिया। आपको बता दें कि 16 वर्षीय लड़की कुछ दिन पहले ही घर से कहीं चली गई थी। जिसके बाद वह खुद ही घर पर लौट आई। उसके केस को खत्म करने की एवज में हेड कांस्टेबल श्याम लाल ने नाबालिग लड़की का थाने में ही रेप कर दिया। बलात्कार के बाद जब लडक़ी थाने से बाहर आई तो उसने सारी आपबीती अपने परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए आरोपी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं परिजनों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की।

यूपी से भी आया था ऐसा ही मामला
वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से भी ऐसी ही खबर सामने आई थी। पिछले साल ललितपुर में सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने गई 13 साल की एक लड़की से थानाध्यक्ष ने कथित रूप से दुष्कर्म किया था। इस मामले में आरोपी पुलिस अफसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया था कि कथित पीड़िता की मां ने दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी पाली थाने में मुकदमा दर्ज कराने गई थी। इसी दौरान बयान दर्ज कराने के बहाने थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज उसे अपने कमरे में ले गया और उससे दुष्कर्म किया।

(रिपोर्ट- अमित भटनागर)

ये भी पढ़ें-

लाडली बहन योजना की घटी उम्र सीमा, अब 21 साल की महिलाओं को भी मिलेगा पैसा; जानें कैसे और कब करें आवेदन

Fact Check: मणिपुर से नहीं है पुलिस का विरोध कर रही नग्न महिलाओं का VIDEO, यहां जानें हकीकत 
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *