मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष
मणिपुर मुद्दे पर लगातार पीएम मोदी को टारगेट कर रहा विपक्ष आज एक बड़ा पॉलिटिकल दांव खेलने जा रहा है। कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष आज लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि देश को मोदी सरकार में विश्वास नहीं है इसलिये वो अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस ने आज अपने सांसदों को व्हिप जारी करके सदन में उपस्थित रहने को कहा है। अविश्नवास प्रस्ताव के लिए 50 सांसदों की ज़रूरत होगी, इसलिये कांग्रेस ने व्हिप जारी करके ये सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि कहीं सांसदों की कमी ना पड़ जाए। अगर स्पीकर प्रस्ताव को अनुमति देते हैं तो इस पर चर्चा शुरू हो सकती है। प्रधानमंत्री को भी अविश्नवास प्रस्ताव पर जवाब देना पड़ेगा। विपक्ष इसी बहाने मणिपुर हिंसा का मामला उठाना चाहता है। हालांकि गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों सदनों के नेताओं को चिट्ठी लिखकर फिर दोहराया है कि सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए तैयार है।
यह खबर अपडेट हो रही है…