छत्तीसगढ़ कौन कर रहा फतह? l Who is winning Chhattisgarh in Loksabha Election 2024 figures revealed in INDIA TV-CNX opinion poll


INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
छत्तीसगढ़ का किला कौन कर रहा फतह?

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो चुकी है। पार्टियों ने अपने किलों को मजबूत करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। पार्टियां अपना पक्ष चुन रही हैं। कोई NDA में शामिल हो रहा है तो कोई विपक्षी एकता का नाम लेकर बनाया गया I.N.D.I.A. में शामिल हो रहा है। चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस लिहाज से INDIA TV-CNX ने एक चुनावी सर्वे किया।

INDIA TV-CNX के इस ओपिनियन पोल में लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर हैरान करने वाले आंकड़े सामने आये हैं। इस ओपिनियन पोल में देश के 292 लोकसभा क्षेत्रों में इंडिया टीवी-सीएनएक्स का ओपिनियन पोल हुआ। सर्वे में सैंपल साइज़ 44548 लोगों का था। सर्वे में 23871 पुरूष और 20677 महिलाएं शामिल हुईं। 

छत्तीसगढ़ ने बढ़त बना सकती है बीजेपी 

इस समय देश के कुछ चुनिंदा ही राज्य हैं, जहां कांग्रेस की अपने दम पर सरकार है। इन राज्यों में एक राज्य छत्तीसगढ़ है। यहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। हालांकि INDIA TV-CNX ने सर्वे किया। इस सर्वे में जहां बीजेपी के लिए सुखद आंकड़े दिख रहे हैं तो वहीं कांग्रेस इन आकंड़ों से परेशानी में पड़ती हुई दिख रही है। 

मत प्रतिशत में नहीं दिख रहा ज्यादा अंतर 

ओपिनियन पोल में सामने आये आंकड़े के अनुसार, छत्तीसगढ़ की कुल 11 सीटों में से 7 सीटें बीजेपी तो वहीं केवल 4 सीटें कांग्रेस के खाते में जाती हुई दिख रही हैं। वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 46%, कांग्रेस को 43% और अन्य को 11% वोट मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

हिंसा के बाद मणिपुर में कौन सी पार्टी जनता की पहली पसंद, INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल में हुआ बड़ा खुलासा 

पूर्वोत्तर बन रहा किसका गढ़? INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल में जानिए I.N.D.I.A. का भी हाल 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *