शुक्रवार को तो दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम? IMD ने दिया अपडेट l It rained heavily in Delhi NCR how will the weather be on the weekend IMD gave ALERT


RAIN, DELHI, IMD- India TV Hindi

Image Source : FILE
शुक्रवार को तो दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम?

नई दिल्ली: शुक्रवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। बारिश का यह दौरन देर रात तक चलता रहा। बारिश की वजह से कई जगहों पर भीषण जाम की स्थिति भी देखने को मिली। कई जगहों पर जलभराव भी हो गया है। बारिश की वजह से दिनभर मौसम कूल-कूल बना रहा। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। वहीं अब शनिवार और रविवार के मौसम को लेकर भी IMD ने बड़ा अपडेट दिया है।

शनिवार को सुहाना रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम 

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही कई जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश भी हो सकती है। वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। वहीं अगर बात करें रविवार 30 जुलाई की तो इस दिन से बारिश कम होना शुरू हो जाएगी और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। वहीं 30 जुलाई से 3 अगस्त तक तापमान बढ़ेगा। हालांकि मौसम इस दौरान पूरी तरह शुष्क नहीं होगा। हल्की बारिश कभी कभार होती रहेगी। अधिकतम तापमान बढ़कर 35 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री रह सकता है।

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए ओरेंज अलर्ट 

वहीं IMD ने शनिवार 29 जुलाई से हल्की बारिश होने की संभावना जताई है लेकिन महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही विभाग ने बताया है कि शनिवार से देशभर में बारिश हल्की होती जाएगी, लेकिन इसके बावजूद बिहार पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, झारखंड पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *