Odia producer dayanidhi dahima accused of sexual harassment | फिल्म निर्माता पर एक्ट्रेस ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, फर्जी अकाउंट बनाकर करता था परेशान


sexual harassment - India TV Hindi

Image Source : CONCEPT IMAGE.
कॉन्सेप्ट इमेज।

एक प्रमुख उड़िया अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता दयानिधि दाहिमा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अभिनेत्री ने हाल ही में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी), भुवनेश्वर की अदालत का रुख किया था। अदालत के आदेश के बाद दाहिमा के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वकील ने बताया पूरा मामला

पत्रकारों से बात करते हुए अभिनेत्री के वकील सौम्यजीत बिस्वाल ने कहा, ‘एक साथ काम करने के बाद निर्माता और अभिनेत्री दोनों के बीच संबंध बन गए। कुछ समय बाद निर्माता ने अभिनेत्री के अन्य प्रोजेक्ट्स में काम करने पर आपत्ति जताई। वह मेरे मुवक्किल की सद्भावना का इस्‍तेमाल अपने लाभ के लिए करना चाहता था और खुद को उद्योग में एक निर्देशक के रूप में स्थापित करना चाहता था।’ 

एक्ट्रेस को किया परेशान
बिस्वाल ने दावा किया, ‘जब अभिनेत्री ने इनकार किया, तो फिल्म निर्माता ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित करना शुरू कर दिया और उनका चरित्र हनन भी किया।’ वकील ने कहा, ‘आरोपी ने उसकी मां और नाबालिग भाई को भी कई बार कॉल करके धमकी दी। उसने उसके शूटिंग सेट, उसके आवास और यहां तक ​​कि कॉलेज में जाकर भी उसे परेशान किया।’

दो सालों तक झेलती रहीं एक्ट्रेस 
बिस्‍वाल ने आरोप लगाया, ‘अभिनेत्री ने लगभग दो वर्षों तक उत्पीड़न सहन किया। इस साल मार्च में एक्ट्रेस प्रोड्यूसर के खिलाफ लक्ष्मीसागर पुलिस स्टेशन पहुंचीं। हालांकि, बाद में मामले में समझौता हो गया तथा आरोपी ने उसे और परेशान न करने के लिए लिखित रूप से सहमति व्यक्त की। इसके बाद भी उसने अपनी हरकत जारी रखी। यहां तक कि उसने अभिनेत्री से कुछ पैसे भी लिए हैं।’

अब, अदालत के निर्देश पर लक्ष्मीसागर पुलिस स्टेशन ने 25 जुलाई को दाहिमा के खिलाफ आईपीसी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। फिल्म निर्माता ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

ये भी पढ़ें: अनुपमा के अनुज को दिन में तारे दिखाने आएगी छोटी मालती देवी, उठेगा बड़े राज से पर्दा!

सामंथा की तरह ‘खतरों के खिलाड़ी’ फेम एक्ट्रेस को हुई ऑटोइम्यून बीमारी, बोलीं- मैं जीना चाहती थी!

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *