देश के सबसे बड़े राजनीतिक सूबे यूपी में कौन मार रहा बाजी? I Who is winning IN UP India TV-CNX opinion poll figures will surprise loksabha election SP BSP BJP RLD SBSP CONGRESS YOGI ADITYANATH


Lok Sabha Elections, India TV-CNX Opinion Pol- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
देश के सबसे बड़े राजनीतिक सूबे यूपी में कौन मार रहा बाजी?

नई दिल्ली: लोकसभा में चुनाव अब 200 दिनों का भी समय नहीं बचा है। देशभर में चुनावी हलचल तेज हो गई हैं।  अनाधिकारिक रूप से चुनावों की रणभेरी बज चुकी है और पार्टियां अपना मैदान तय कर रही हैं। एकतरफ जहां NDA है तो वहीं बीजेपी के इस गठबंधन से टक्कर लेने के लिए विपक्षी दलों की एकता से बना I.N.D.I.A. गठबंधन बना है। इस गठबंधन की पहल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की और अब तक इस गठबंधन की 2 बैठके हो चुकी हैं। I.N.D.I.A. की गली बैठक मुंबई में होना तय हुई है।

लोकसभा चुनावों के ऐलान से पहले India TV-CNX ने एक सर्वे किया। इस सर्वे में कई ऐसे आंकड़े सामने आये, जिससे दोनों गठबंधनों की चिंता बढ़ने वाली है। कई सीटों पर जहां NDA के उम्मीदवार अब तक जीत रहे थे, वहां विपक्ष के उम्मीदवार जीतते हुए दिख रहे हैं तो कहीं जगह इसका विपरीत होता हुआ दिख रहा है। INDIA TV-CNX के इस ओपिनियन पोल में देश के 292 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वे हुआ। सर्वे में सैंपल साइज़ 44548 लोगों का था। सर्वे में 23871 पुरूष और 20677 महिलाएं शामिल हुईं।  

यूपी से लोकसभा पहुंचते हैं 80 सांसद 

देश का सबसे बड़ा राजनीतिक सूबा उत्तर प्रदेश है। यहां से कुल 80 सांसद चुनकर लोकसभा पहुंचते हैं। कहा जाता है कि जिस पार्टी ने भी यूपी जीत लिया, वह पार्टी ही केंद्र में सरकार चलाती है। केंद्र में 2014 से बीजेपी नीत NDA की सरकार है और इस सरकार को बनाने में उत्तर प्रदेश ही बहुत बड़ी भूमिका रही है। आइए जानते हैं कि अगले लोकसभा चुनाव में यूपी के किले पर किस पार्टी का परचम बुलंद होगा? क्या इस बार बीजेपी अपना सुनहरा प्रदर्शन दोहरा पाएगी या फिर विपक्ष उलटफेर करके बीजेपी का विजय रथ रोक देगा?

इस बार यूपी में कौन बना रहा बढ़त?

INDIA TV-CNX के इस ओपिनियन पोल के अनुसार, NDA इस बार भी अपना सुनहरा प्रदर्शन दोहरा रहा है। सर्वे के अनुसार, NDA गठबंधन 80 में से 73 सीटें जीतते हुए दिख रहा है। इसमें बीजेपी 70, अनुप्रिया पटेल का अपना दल 2, ओपी राजभर का सुभासपा 1 सीट जीत सकता है। वहीं विपक्षी गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी 4, कांग्रेस 2, रालोद 1 सीट जीत सकता है। पिछले लोकसभा चुनावों में 10 सीट जीतने वाली बसपा को इस बार निराशा हाथ लग सकती है। वहीं अगर मत प्रतिशत की बात करें तो BJP 52%,  सपा 23%, बसपा 12%, कांग्रेस 4% और अन्य 9% मत प्राप्त कर सकते हैं।  





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *