Anupamaa new entry Kulfi Kumar Bajewala fame viraaj Kapoor joins show as ankush illegitimate son | Anupamaa में हो रही एक और नई एंट्री, बरखा की वाट लगाने के लिए आएगा अनुज के भाई का नाजायज बेटा


Anupamaa, Viraaj Kapoor- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
विराज कपूर, अनुपमा और बरखा।

‘अनुपमा’ बीते कई सालों से टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर रहने के साथ ही फैंस का सबसे पसंदीदा शो बना हुआ है। घर-घर में ये शो देखा जाता है। हर दिन फैंस को नए ट्विस्ट का इंतजार रहता है। फैंस अनुपमा और अनुज को हमेशा खुश और साथ देखने के लिए बेचैन रहते हैं। इन दिनों शो में एक के बाद एक कई धमाकेदार ट्विस्ट आ रहे हैं। माया का सफर हमेसा के लिए शो से खत्म हो गया। इसी के साथ ही शो की कहानी पूरी तर बदल गई है, जहां मालती देवी अनुपमा की नई दुश्मन बन गई हैं तो वहीं काव्या की नाजायज औलाद का भी खुलासा हो गया है। इसके साथ ही शो में एक और नए कैरेक्टर की एंट्री हो रही है। 

अनुपमा में एक और एंट्री

अनुपमा के बीते एपिसोड में दो नए किरदारों की एंट्री हुई। एक ओर यंग मालती देवी का किरदार निभा रही खुशाली जरीवाल नजर आईं तो दूसरी ओर अनुज के पिता के किरदार में निखिल परमार नजर आए। दोनों की एंट्री अनुज की जिंदगी में भूचाल लाने वाली है। शो में जल्द ही ये राज खुलने वाला है कि मालती देवी ही अनुज की असल मां हैं। इसके साथ ही शो में एक और किरदार की एंट्री हो रही है, जो कपाड़िया हाउस को हिलाकर रख देगा। ये किरदार अनुज के भाई के नाजायज बेटे का होने वाला है।

नाजायज बेटे के आने से बदलेगा ट्रैक
आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि अनुज का भाई अंकुश अपने नाजायज बेटे के पास चला गया है। बरखा उसे फोन मिला रही है। बीते कई एपिसोड्स  में अनकुश अपने बेटे को याद करता नजर आ चुका है। अंकुश के बेटे के किरदार में विराज कपूर की एंट्री होने वाली है। विराज का रोल काफी धमाके लेकर आएगा, जिसका सबसे ज्यादा असर, बरखा, अधिक और पाखी की जिंदगी पर पड़ने वाला है। बरखा पहले से ही अंकुश के नाजायज बेटे के बारे में जानती है और उससे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती है। वो पहले भी कई बार कह चुकी है कि वो उससे दूर ही रहे। 

इस पहले इन शोज में नजर आए हैं विराज
अब ट्रैक बदलने के बाद अंकुश अपने नाजायज बेटे को सारे हक दिलाता नजर आएगा। वो उसे अधिक और बरखा से ज्यादा अधिकार देने वाला है। बता दें, विराज कपूर ‘अनुपमा’ से पहले ‘तेरा यार हूं’ और ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में नजर आ चुके हैं। दोनों ही शो में लोगों ने उन्हें पसंद किया था।

ये भी पढ़ें:  धर्मेंद्र-शाबानी आजमी का लिपलॉक देख शॉक हुए लोग, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ देख दे रहे ऐसे रिएक्शन 

सालों बाद नजर आईं ‘तारक मेहता’ की दया भाभी का बदला चेहरा, देखते ही रह जाएंगे आप!





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *