Sussanne khan says well said to Narayan Murthy after he criticises Kareena kapoor behaviour towards fans | Kareena Kapoor की बेइज्जती पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ ने बजाई ताली, नारायण मूर्ती से जुड़ा है


Kareena Kapoor, Narayan Murthy, Sussanne khan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
Kareena Kapoor, Narayan Murthy, Sussanne khan.

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की एक्स पत्नी सुजैन खान ने एक्ट्रेस करीना कपूर खान की आलोचना करने के लिए इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की सराहना की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नारायण मूर्ति ने बताया कि कैसे करीना ने फ्लाइट में अपने फैंस को नजरअंदाज किया, जिसमें वह भी थे। इस घटना को बताते हुए नारायण मूर्ति की पत्नी सुदा मूर्ती भी वहां मौजूद थींय़

जब नारायण मूर्ति का हुआ करीना से आमना-सामना

नारायण मूर्ति ने कहा, ‘उस दिन मैं लंदन से आ रहा था और मेरे बगल वाली सीट पर करीना कपूर बैठी थीं। इतने सारे लोग उसके पास आए और उन्होंने नमस्ते कहा। उसने प्रतिक्रिया देने की जहमत भी नहीं उठाई। मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ। जो कोई भी मेरे पास आया, मैं खड़ा हो गया और हमने एक मिनट या आधे मिनट तक बात की और वो लोग उसी की उम्मीद कर रहे थे।’ जबकि, करीना के समर्थन में आते हुए मूर्ति की पत्नी सुधा ने कहा कि उनके लाखों फैंस हैं। वह थक गयी होगी। 

नारायण मूर्ति ने समझाई पूरी बात
नारायण मूर्ति ने आगे कहा, ‘यह मुद्दा नहीं है। मुद्दा यह है कि जब कोई प्यार दिखाता है, तो आप भी उसे वापस दिखा सकते हैं, चाहे जितना भी सीक्रेट तरीके से कर सकें। मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है। ये सब आपके अहंकार को कम करने के तरीके हैं, बस इतना ही।’

सुजैन ने की नारायण मूर्ति की तारीफ
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया गया, जहां सुजैन खान ने कमेंट सेक्शन में नारायण मूर्ती की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘बहुत बढ़िया कहा मिस्टर मूर्ति।’ इसके साथ ही उन्होंने कई सारे तालियों वाले इमोजी भी पोस्ट किए। लोगों की नजर से सुजैन का कमेंट नहीं चूका और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। 

Kareena Kapoor, Narayan Murthy, Sussanne khan

Image Source : INSTAGRAM

सुजैन खान का कमेंट।

इन फिल्मों में ऋतिक और करीना ने साथ किया काम
करीना और ऋतिक ने साथ में ‘कभी खुशी कभी गम…’, ‘यादें’ और ‘मुझसे शादी करोगे’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं बात करें सुजैन की तो वो ऋतिक से काफी वक्त पहले अलग हो गई है और अब वो अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया जाता है।

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने किया खुलासा, बताया- चाहकर भी क्यों नहीं छोड़ पा रहे ‘बिग बॉस’

धर्मेंद्र-शाबानी आजमी का लिपलॉक देख शॉक हुए लोग, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ देख दे रहे ऐसे रिएक्शन

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *