Atiq Ahmed s lawyer vijay mishra detained by police in case of intimidation and extortion । अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को पुलिस ने उठाया, धमकी और रंगदारी का मुकदमा है दर्ज


अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के वकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अतीक अहमद और उसके परिवार के अन्य सदस्यों का केस हाईकोर्ट और जिला न्यायालय में लड़ने वाले अधिवक्ता विजय मिश्रा को देर रात प्रयागराज और लखनऊ पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के बाद उठा लिया। जानकारी मिली है कि अधिवक्ता विजय मिश्रा को लखनऊ के विभूति खंड में होटल हयात रीजेंसी के पास से दोस्तों के साथ कोल्ड ड्रिंक पीने के दौरान उठाया गया। तीन गाड़ियों से पहुंचे पुलिस कर्मियों ने विजय मिश्रा से पहले बात की और उन्हें गाड़ी में बैठा लिया। बातचीत के बाद विजय मिश्रा को पुलिस अपने साथ ले गई। 

कारोबारी को धमकाने के मामले में दर्ज है मुकदमा

विजय मिश्रा के जूनियर अधिवक्ता हिमांशु पांडे और उनके करीबी दोस्तों का कहना है कि विजय मिश्रा को पुलिस अपने साथ ले गई। यह रात करीब 10:15 बजे का मामला है। हालांकि इस मामले पर पुलिस टीम ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। बता दें कि विजय मिश्रा माफिया अतीक अहमद और अशरफ के अलावा अतीक के बेटे अली समेत परिवार के कई सदस्यों का केस लड़ रहे हैं। करीब दो महीने पहले अधिवक्ता विजय मिश्रा का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें विजय मिश्रा प्लाईवुड के एक कारोबारी को अतीक और अशरफ के नाम पर धमकी दे रहे थे। इस मामले में पुलिस ने विजय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। 

पुलिस के इस कदम का वकीलों ने जताया विरोध
अधिवक्ता की गिरफ्तारी को लेकर वकीलों ने जबरदस्त विरोध जताया था। वकील विजय मिश्रा को पुलिस के द्वारा यूं उठा ले जाने से साथी वकीलों में गुस्सा है। इसको लेकर देर रात वकीलों की बैठक भी हुई। हालांकि आला अफसर इसको लेकर कुछ बोल नहीं रहे हैं। महज विजय के करीबी ही बोलते रहे कि उन्हें पुलिस ने उठा लिया है। अतीक के वकील विजय मिश्रा का मोबाइल भी बंद है।

ये भी पढ़ें-

मुहर्रम के मातम में शहर-शहर हिंसा, दिल्ली, यूपी और बिहार तक उपद्रवियों मे मचाया उत्पात  

ISRO को मिली बड़ी सफलता, 6 सह-यात्री उपग्रहों के साथ लॉन्च किया PSLV-C56
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *