PSLV-C56
नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। इसरो ने PSLV-C56 को छह सह-यात्री उपग्रहों के साथ सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) सार, श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया। पीएसएलवी की यह 58वीं उड़ान है। ये पूरी तरह से कॉमर्शियल मिशन है, जिसे न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड संचालित कर रहा है। 360 किलो वज वाले डीएस-सार उपग्रह को सिंगापुर सरकार की एजेंसी डीएसटीए और सिंगापुर की कंपनी एसटी इंजीनियरिंग के साथ विकसित किया गया है। इसमें इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा विकसित सिंथेटिक एपर्चर रडार पेलोड है, जो सभी मौसम में तस्वीरें लेने में सक्षम है।