हरियाणा के सोनीपत के गांव राई में मस्जिद को गिराने के लिए हिंदू संगठनों की महापंचायत हुई। ये मस्जिद सोनीपत के सेक्टर- 27 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक कॉलोनी में है। महापंचायत में हिंदू संगठनों के नेताओं के साथ-साथ बीजेपी के नेता भी शामिल हुए। बीजेपी के राई से विधायक मोहनलाल बाड़ोली, जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी हिंदू संगठनों की महापंचायत में पहुंचे।
“सरकार नहीं हो तो हम खुद मस्जिद को गिरा देंगे”
महापंचायत में मुख्य मंच से तीर्थ राणा ने ऐलान किया कि पहले भी पाकिस्तान से भारत आने वाली बस को रोका और अब इस मस्जिद को भी गिराएंगे। सरकार नहीं हो तो हम खुद मस्जिद को गिरा देंगे। अगर मस्जिद अवैध है, तो सरकार का इंतजार नहीं करूंगा, खुद इस्तीफा देकर तोड़ने का काम करूंगा। तीर्थ राणा ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक को मुसलमान बताया। उन्होंने कहा कि सोनीपत विधानसभा के विधायक सुरेंद्र पंवार नहीं, सुरेंद्र खान हैं।
हिंदू संगठनों की महापंचायत
“भारत को तोड़ने के लिए विदेशी ताकतें काम कर रहीं”
मंच से विधायक मोहनलाल बाड़ोली ने भी हिंदू संगठनों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आज भारत को तोड़ने के लिए विदेशी ताकतें काम कर रही हैं। सोनीपत के कुछ इलाकों में देश को तोड़ने वालों की घुसपैठ हुई, लेकिन उनको रोका जनता के सहयोग से जाता है। केंद्र और हरियाणा सरकार इस पर ध्यान दे रही है। सरकार में होने के बावजूद बीजेपी नेताओं ने गोभक्तों को गो तस्करों को रोकने के लिए अहम किरदार बताया। वहीं, राई से बीजेपी विधायक मोहनलाल बाड़ोली, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन व बीजेपी जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा ने अधिकारियों पर गाय की अनदेखी के आरोप लगाए।
– सनी मलिक की रिपोर्ट