Pakistan again sent infiltrator to Jammu and Kashmir BSF killed in encounter/पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में फिर भेजा घुसपैठिया, BSF ने पहुंचा दिया 7 हूरों के पास


भारतीय सेना के जवान- India TV Hindi

Image Source : FILE
भारतीय सेना के जवान

आतंक का गढ़ पाकिस्तान भले ही कंगाल हो चुका हो, लेकिन वह अपनी पुरानी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकियों की घुसपैठ करा रहा है, लेकिन उसके नापाक मंसूबों पर बीएसएफ पानी फेर रहा है। एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने रविवार देर रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। अधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह में ऐसी दूसरी घटना है।

अरनिया सेक्टर की जाबोवाल सीमा चौकी के निकट बीएसएफ के सतर्क जवानों ने घुसपैठिए को उस समय मार गिराया, जब उसने बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया और देर रात करीब 1.45 बजे सीमा पर लगी बाड़ को पार करने के बाद भागने की कोशिश की। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘30 जुलाई और 31 जुलाई की मध्य रात्रि को सतर्क बलों ने अरनिया सीमा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास संदिग्ध गतिविधि देखी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक घुसपैठिए को बीएसएफ की बाड़ की ओर आते देखा गया। बलों ने उसे मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।

पाकिस्तानी घुसपैठिए के पास मिला रोजमर्रा का सामान

अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिए के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिश्नाह अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, मारे गए घुसपैठिए के पास से 440 पाकिस्तानी रुपये, एक बैग, जिसमें चार किलोग्राम से अधिक आटा, दो बिस्कुट के पैकेट, एक घड़ी और एक गिलास बरामद किया गया। घुसपैठिए की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है। इससे पहले, 25 जुलाई को सांबा जिले के रामगढ़ में बीएसएफ ने उच्च गुणवत्ता की चार किलोग्राम से अधिक हेरोइन की तस्करी की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था।  (भाषा)

यह भी पढ़ें

गृह मंत्रालय के इस IAS ने कर दी इतनी बड़ी गलती कि…अमित शाह ने कर दिया निलंबित

Russia-Ukraine War:रूसी मिसाइल हमले से फिर कांपा कीव, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के गृहनगर पर बरसे गोले

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *