RPF कांस्टेबल ने चलती ट्रेन में क्यों की फायरिंग? मारे गए ASI को मिलेगा 56 लाख, 3 यात्रियों की मौत Why did RPF constable fire in moving train Killed ASI will get 56 lakh from railway 3 passengers al


आरोपी को हिरासत में लिया गया- India TV Hindi


आरोपी को हिरासत में लिया गया

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर उस वक्त हंगामा मच गया जब सोमवार सुबह आरपीएफ कांस्टेबल ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ट्रेन गुजरात से मुंबई आ रही थी। इस दौरान चलती ट्रेन में RPF कांस्टेबल ने एक के बाद एक चार लोगों को गोलियों से भून डाला। इस फायरिंग में RPF के एक ASI और तीन यात्रियों की मौत हो गई। फिलहाल आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है और इस गोलीबारी के पीछे की वजह पूछी जा रही है। 

“पकड़ेंगे तो आप पर भी फायरिंग कर दूंगा”

इस बीच, आरपीएफ के आईजी प्रवीण सिन्हा ने कहा, “हमलावर चेतन गर्म खून का था। हाल ही में छुट्टी से आया था। पहले उसने गोली अपने सीनियर पर चलाई। उसके बाद जो सामने दिखा उस पर गोली चलाई। आरोपी चेतन फायरिंग करने के बाद मीरा रोड स्टेशन के आगे ट्रैक पर उतरकर भागने लगा। ट्रैक पर भागते देख महाराष्ट्र पुलिस के जीआरपी के जवानों ने चेतन को घेर लिया। तब चेतन ने जीआरपी के जवानों को कहा कि आप मुझे पकड़ेंगे, तो आप पर भी फायरिंग कर दूंगा। इसके बाद वो मैंग्रोव में भागने लगा। बड़ी मुश्किल से चेतन को पकड़ा गया।” 

“RPF कांस्टेबल की तबीयत गड़बड़ थी”

वहीं, घटना पर पश्चिम रेलवे पुलिस आयुक्त, मुंबई ने कहा, “RPF कांस्टेबल चेतन की तबीयत गड़बड़ थी, उसके बाद उसने अपना आपा खो दिया। कोई बहस नहीं हुई थी।” गोलीबारी की घटना में एएसआई टीकाराम की मौत हो गई। इसके बाद ASI टीकाराम के लिए रेलवे की ओर से मुआवजा दिए जाने की जानकारी सामने आई है।”

ASI को रेलवे की ओर दिया जाएगा मुआवजा 

एएसआई टीकाराम को रेलवे की ओर से करीब 56 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसमें एक्स-ग्रेशिया 25 लाख रुपये, रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि के तहत 15 लाख, अंतिम संस्कार के लिए 20,000, DCRG 15 लाख और GIS करीब 65000 रुपये दिए जाएंगे। 

आरोपी कांस्टेबल ने AK-47 से चलाई गोली

गोलीबारी की घटना सोमवार सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर हुई। यह घटना वापी और सूरत स्टेशन के बीच हुई। आरोपी RPF चेतन ने अपने पास मौजूद AK-47 से गोली चलाई। फायरिंग में मारे गए एक यात्री का नाम असगर है, जो बिहार का रहने वाला है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *