NDA की बैठक में PM मोदी ने कहा- सभी सांसद अपने लोकसभा क्षेत्रों में कॉल सेंटर खोलकर करें जनता से संपर्क। PM Modi in NDA meeting said All MPs should open call centers in their Lok Sabha constituencies


PM Modi - India TV Hindi

Image Source : PTI/FILE
पीएम मोदी

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने एनडीए की बैठक में सांसदों को जनता से संपर्क करने की नसीहत दी है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि पीएम ने कहा है कि सांसद एक-एक लाभार्थी तक पहुंचें. और अपने लोकसभा क्षेत्रों में कॉल सेंटर की स्थापना करें और जनता से संपर्क करें।

पीएम का कम्यूनिकेशन पर जोर

पीएम मोदी ने कम्युनिकेशन पर जोर देते हुए कहा कि सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्रों में विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए प्रोफेशनल सोशल मीडिया टीम रखना चाहिए। इससे जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा सरकार का काम पहुंचेगा और विपक्ष का भ्रम दूर किया जा सकेगा।

विपक्ष को जातियों की राजनीति करने दीजिए: पीएम 

पीएम मोदी ने सांसदों की बैठक में कहा कि विपक्ष को जातियों की राजनीति करने दीजिए, लेकिन हमारे लिए सिर्फ एक जाति है और वो है गरीब। हमें गरीब कल्याण के लिए काम करना है, हर गरीब के लिए काम करना है और हम वही कर रहे हैं और करते रहेंगे। 

मणिपुर मुद्दे को लेकर लोकसभा में चल रहा है हंगामा

गौरतलब है कि मणिपुर मामले को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है और लोकसभा में भी इसको लेकर काफी खींचतान मची हुई है। विपक्ष के 31 सांसदों ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी और उन्हें ज्ञापन सौंपा था। विपक्षी सांसदों की मांग है कि मणिपुर मामले में पीएम मोदी संसद में सवालों के जवाब दें। इससे पहले बुधवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति, जगदीप धनखड़ ने संसद भवन में अपने कक्ष में विपक्ष के नेता (राज्यसभा), मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता, शरद पवार के साथ बातचीत की थी। 

ये भी पढ़ें: 

नूंह हिंसा: ’21 से 31 जुलाई तक हुए सोशल मीडिया पोस्ट को स्कैन करेगी कमेटी’, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान 

हरियाणा: गुरुग्राम के इन इलाकों समेत 3 जिलों में बैन रहेगा इंटरनेट, इतनी तारीख तक जारी रहेगी रोक

https://www.youtube.com/watch?v=pmgBGh9p34Q

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *