नूंह हिंसा पर सरकार का एक्शन शुरू, 116 लोग गिरफ्तार l Government action begins on Nuh mewat Gurugram Sohna violence 116 people arrested Internet shut down in many cities till 5 August


haryana violence, haryana riot, gurugram, mewat, manoharlal khattar, sohna, monu manesar, riot- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
नूंह हिंसा पर सरकार का एक्शन शुरू

नूंह हिंसा: हरियाणा के नूंह में सोमवार 31 जुलाई को भीषण हिंसा के मामले में अब खट्टर सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। हरियाणा पुलिस ने नूंह और गुरुग्राम के सोहना में हुई हिंसा के बाद अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए हिंसा प्रभावित इलाकों में पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां भी तैनात की गई हैं। 

दंगाई करेंगे नुकसान की भरपाई- सीएम खट्टर 

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार इस हिंसा के किसी भी दोषी नहीं बख्सेगी। इस दंगा को अंजाम देने वाली ही नुकसान की भरपाई करेंगे। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट की जांच के लिए भी कमिटी का गठन किया गया है। इसके साथ ही नूंह में 5 अगस्त तक इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही पलवल, फरीदाबाद, सोहना, मानेसर और पटौदी में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है। 

अब तक हो चुकी है 6 लोगों की मौत 

वहीं इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर बुधवार को केंद्रीय बलों की चार और कंपनी मांगी और कहा कि आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) की एक बटालियन भी नूंह में तैनात की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि नूंह और गुरुग्राम में हुई हिंसा में दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही तम लोग घायल  भी हैं।  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *