buy plot near Jewar Airport, Yumna Expressway Authority is bringing plot scheme| जेवर एयपोर्ट के पास फ्लैट के बाद प्लॉट खरीदने का मौका, यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी ला रही 1,184 प्लॉट की स्कीम


प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Paisa
Photo:FILE प्रतीकात्मक तस्वीर

जेवर एयरपोर्ट के पास बसने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी रेडी टू मूव फ्लैट स्कीम लाने के बाद जल्द ही 1,184 आवासीय प्लॉट की स्कीम लाने जा रही है। इस स्कीम में 120 वर्ग मीटर के 194 प्लॉट खरीदने का मौका मिलेगा। यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी ने इस स्कीम को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रेरा में आवेदन दे दिया है। जैसे ही रेरा से मंजूरी मिलेगी, इस प्लॉट की स्कीम को लॉन्च कर दिया है। अथॉरिटी सूत्रों का कहना है कि अगले महीने इस रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम को लॉन्च किया जा सकता है। 

किस-किस साइज के प्लॉ​ट मिलेंगे 

मिली जानकारी के मुताबिक, अथॉरिटी के इस स्कीम में 120 मीटर, 162 मीटर, 200 मीटर और 300 मीटर के प्लॉट हैं। 120 मीटर के 118 और 162 मीटर के 98 प्लॉट मिलेंगे। आपको बता दें कि इस रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम में कुल 1,184 प्लॉट में से 206 प्लाॅट किसान के लिए और 59 प्लॉट उद्यमियों के लिए रिजर्व हैं। ये प्लॉट आपको यमुना सिटी के सेक्टर-6, सेक्टर-16, सेक्टर-17, सेक्टर-18, सेक्टर-20 और सेक्टर-24 में मिलेंगे।

किस तरह कर पाएंगे आवदेन 

जब यह स्कीम लॉन्च होंगी तो इस स्कीम में प्लॉट खरीदने के लिए आपको आवेदन के समय प्लॉट की कीमत का 10 फीसदी पैसा जमा करना होगा। अगर मान लेते हैं कि आप 120 मीटर के प्लॉट खरीदना चाह रहे हैं तो आपको 2.95 लाख रुपये जमा करने होंगे। इसी तरह बड़े प्लॉट के लिए अधिक पैसे जमा कराने होंगे। अगर आपको प्लॉट का आवंटन हो जाता है तो पूरा भुगतान करना रजिस्ट्री करना होगा। इस बार किस्तों में भुगतान का विकल्प नहीं मिलेगा।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *