There will be a dhamaal in TRP list when these famous stars of TV will be seen in a new show | टीआरपी लिस्ट में मचेगी हलचल, जब टीवी के ये फेमस स्टार्स नए अंदाज में आएंगे नजर


There will be a dhamaal in TRP list when these famous stars of TV will be seen in a new show- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
Famous Tv Stars

आने वाले महीनों में टीवी के ये फेमस स्टार्स धमाकेदार शो के साथ वापसी करने वाले हैं। ‘काव्या- एक जज्बा, एक जुनून’ में सुंबुल तौकीर से लेकर ‘मे आई कम इन मैडम’ में नेहा पेंडसे तक, टीवी के ये स्टार्स टीआरपी लिस्ट में धूम मचाने के लिए जल्द ही टीवी के नए शो और कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। सुंबुल तौकीर, विशाल सिंह राजपूत और नेहा पेंडसे अपने नए अंदाज से सभी को चौंकाने के लिए तैयार है। देखें लिस्ट…

सुंबुल तौकीर खान –


सुंबुल तौकीर खान बिग बॉस से बाहर आने के बाद से सोशल मीडिया पर छाई हुई है। सुंबुल ‘काव्या- एक जज्बा, एक जुनून’ के साथ टीवी शो में वापसी की है। यह शो सोनी टीवी पर आ रहा है। सुंबुल इस शो में काव्या उर्फ आईएएस अधिकारी के रोल में नजर आ रही है।

मिश्कत वर्मा –

एक्टर मिश्कत वर्मा लंबे समय के बाद सुंबुल तौकीर खान के साथ ‘काव्या- एक जज्बा, एक जुनून’ से वापसी करेंगे। इस शो में मिश्कत और सुंबुल की लव केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है।

विशाल आदित्य सिंह –

‘चांद जलने लगा’ में विशाल आदित्य सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ये शो कलर्स पर आएगा। विशाल को इसे पहले बिग बॉस में देखा जा चुका है। 

मोहित मलिक –

मोहित मलिक ‘बातें कुछ अनकही सी’ के साथ वापस की है। मोहित के साथ सायली सालुंखे लीड रोल में हैं।

धीरज धूपर –

धीरज धूपर स्टार भारत पर ‘सौभाग्यवती भव’ का दूसरा सीजन कर सकते हैं, लेकिन अभी तक एक्टर की तरफ से कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इस शो के पहले सीजन में करणवीर बोहरा ने लीड रोल प्ले किया था। 

नेहा पेंडसे –

नेहा पेंडसे ‘मे आई कम इन मैडम’ के नए सीजन से वापसी कर सकती हैं। मेकर्स ने पुरानी कास्ट के लोगों को अप्रोच किया है। 

ये भी पढ़ें-

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की वजह से मां-बेटे के रिश्ते में आएगी दरार, शो में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जिद और प्यार की जंग में बेटे को हार गया अभिमन्यु, अक्षरा की चिंता होगी गायब

khatron ke khiladi 13: अर्चना गौतम से लेकर शिव ठाकरे तक, इन कंटेस्टेंट्स को रोहित शेट्टी देंगे 440 वोल्ट का झटका

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *