Indian foreign exchange reserves declined rupee also down | भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट, रुपया भी हुआ कमजोर


भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट - India TV Paisa
Photo:FILE भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट

Foreign Exchange Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार चार अगस्त को समाप्त सप्ताह में 2.41 अरब डॉलर से अधिक घटकर 601.45 अरब डॉलर रह गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 3.16 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 603.87 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, चार अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.93 अरब डॉलर घटकर 533.40 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। 

रुपया भी हुआ कमजोर

स्वर्ण भंडार का मूल्य 22.4 करोड़ डॉलर घटकर 44.68 अरब डॉलर रह गया। आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 17.1 करोड़ डॉलर घटकर 18.27 अरब डॉलर रह गया। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 8.6 करोड़ डॉलर घटकर 5.09 अरब डॉलर रह गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की गिरावट के साथ 82.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस गिरावट का कारण शेयर बाजार में कमजोरी और प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर का मजबूत होना था। 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी पूंजी का निवेश बढ़ने और कच्चे तेल कीमतों में गिरावट के कारण रुपये को समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.75 पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 82.73 के उच्च स्तर और 82.87 के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से 16 पैसे टूटकर 82.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने शेयर मार्केट वालों को दिया टिप, भाषण खत्म होने से पहले ही सच हो गया; पढ़ें रिपोर्ट

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *