Rohit Sharma Answers on Question of Tilak Varma Selection into Team India World Cup 2023 Squad | तिलक वर्मा को मिलेगी वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह? अब कप्तान रोहित शर्मा ने खुद कह दी बड़ी बात


Rohit Sharma, Tilak Varma- India TV Hindi

Image Source : PTI, AP
रोहित शर्मा, तिलक वर्मा

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में भले ही 1-2 से पिछड़ रही है, लेकिन टीम को फिलहाल एक राहत की सांस दी है तिलक वर्मा ने। 20 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने जिस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है कि अभी से ही उन्हें एशिया कप और वर्ल्ड कप स्क्वाड में लेने की मांग उठने लगी है। भारतीय टेस्ट टीम के स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस बात का समर्थन जोरों से किया था। वसीम जाफर और प्रज्ञान ओझा भी इस बात को कह चुके थे। इन सभी अटकलों के बीच तिलक वर्मा को लेकर अब कप्तान रोहित शर्मा ने खुद ही बड़ी बात कह दी है।

गुरुवार को आयोजित हुए ला लीगा इवेंट में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की वर्ल्ड कप की तैयारियों, नंबर 4 की समस्या, सूर्यकुमार यादव का वनडे में फॉर्म समेत कई मुद्दों पर स्पष्ट जवाब दिए। लेकिन एक सवाल ऐसा था जिसने रोहित को भी सोचने पर मजबूर कर दिया और वह सिर्फ इस पर हामी भरकर यह कहकर टालते हुए नजर आए कि अभी वर्ल्ड कप और आगे के लिए वह कुछ कह नहीं सकते। दरअसल सवाल तिलक वर्मा को लेकर ही था। तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज की पहली तीन पारियों में 39, 51 और नाबाद 49 रन बनाकर सभी का दिल जीता है। इसी को लेकर जब ला लीगा इवेंट में मीडिया से रूबरू हो रहे रोहित से पूछा गया कि, क्या तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह मिलेगी?

Tilak Varma

Image Source : AP

Tilak Varma

रोहित शर्मा ने दिया यह जवाब

इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि, उनकी बल्लेबाजी में मैं देख सकता हूं कि वह जिस उम्र में हैं उससे कहीं ज्यादा मैच्योर हैं। वह अपनी बल्लेबाजी को बखूबी जानते हैं। जब मैं उनसे बात करता हूं तब ही पता चल जाता है कि वह बल्लेबाजी को बेहतर तरीके से जानते हैं। वह जानते हैं कि कब हिट करना और किस समय किस तरह बल्लेबाजी करनी है। आपको बता दें कि तिलक वर्मा आईपीएल 2022 से दो सीजन रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके आगाज पर कहा कि, वह काफी शानदार और प्रॉमिसिंग लगे। अंत में भारतीय कप्तान ने कहा कि, बस मैं इतना ही कहना चाहूंगा। मुझे नहीं पता वर्ल्ड कप वगैरह के बारे में। लेकिन यह सच है कि वह काफी टैलेंटेड हैं और यह उन्होंने कुछ ही पारियों में दिखा दिया है।

तिलक वर्मा के लिए कितना चांस?

अब अगर चांस की बात करें तो सबसे पहली बात तिलक वर्मा को एशियन गेम्स के स्क्वाड में चुना गया है। इस इवेंट और वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत की तारीखें क्लैश हो रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जो खिलाड़ी इस स्क्वाड का हिस्सा हैं उनका पूरी तरह वर्ल्ड कप से बाहर होना तय है, लेकिन अगर बीसीसीआई बीच में कुछ योजना तिलक के प्रदर्शन को देखते हुए बनाती है तो स्क्वाड में बदलाव किए जा सकते हैं। खास बात यह है कि तिलक वर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं। वह पारी को संभाल भी सकते हैं और गियर बदलने में भी वह माहिर हैं। वह टीम इंडिया को युवराज सिंह की बल्लेबाजी की याद दिलाते हैं। टीम इंडिया युवराज के बाद से नंबर 4 की समस्या से जूझ भी रही है, रोहित शर्मा ने भी यह स्वीकारा था। ऐसे में अगर तिलक को पहले एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप में जगह मिलती है तो यह काफी दिलचस्प और बड़ा फैसला हो सकता है।

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *