इस इंफेक्शन की वजह से रातोंरात होंठों में आ जाती है सूजन | Swollen lip reason prevention tips in hindi


Swollen lip allergy- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
Swollen lip allergy

lip allergy swelling: कई बार आपने देखा होगा कि आप सुबह उठते हैं तो आपके होंठों में एक अलग से सूजन होती है। कई बार होंठ लाल नजर आते हैं, जलन होती है और तेज खुजली होती है। हम में से ज्यादातर लोग इस एलर्जी के बारे में नहीं जानते हैं। उन्हें नहीं पता कि उन्हें क्या हुआ है जबकि उनके आस-पास का पर्यावरण और इनमें रहने वाले एलर्जेन इसका कारण हो सकते हैं। कई बार तो ये जल्दी ठीक हो जाता है तो, कई बार ये लंबे समय तक के लिए रह सकता है। ऐसे में जानते हैं इस समस्या के बारे में विस्तार से और फिर जानेंगे कि इससे समस्या से कैसे बचा जाए।  

होठों पर सूजन आने का कारण क्या है-What Is a Lip Allergy?

एलर्जी आमतौर पर तब होती है जब आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली, यानी इम्यून सिस्टम आपके शरीर के लिए हानिकारक एलर्जी पैदा करती है और उस पर अत्यधिक प्रतिक्रिया करती है। उदाहरण के लिए, होंठों की एलर्जी के मामले में, ऐसे एलर्जेन के संपर्क में आने से आपके शरीर में टाइप IV रिएक्टिविटी होती है। ये एक्जिमा (eczema) की तरह है जो बाहरी होंठों में सूजन पैदा करता है। मेडिकल टर्म में इसे चेलाइटिस (Cheilitis) या एलर्जिक कॉन्टैक्ट चेलाइटिस (Allergic contact cheilitis) कहते हैं। इसके बाद आपके होठों पर पपड़ीदार त्वचा के धब्बे दिखाई दे सकते हैं।

वजन घटाने वाले दिनभर में 2 बार तो जरूर करें इस फल का सेवन, पाचन तंत्र को सही रखने में है मददगार

लिप एलर्जी का कारण-Lip Allergy Causes in Hindi

होठों की एलर्जी के कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि विभिन्न पदार्थों से होने वाली एलर्जी इस स्थिति को ट्रिगर कर सकती है जब वे आपके होंठों के संपर्क में आते हैं। जैसे कि 

-लिपस्टिक या लिप बाम
-परफ्यूम
-टूथपेस्ट या माउथवॉश
-आम या दालचीनी जैसे फल
-सनस्क्रीन

Swollen lip allergy symptoms

Image Source : SOCIAL

Swollen lip allergy symptoms

लिप एलर्जी के लक्षण-Lip Allergy Symptoms in Hindi

लिप एलर्जी के लक्षण कई हैं। एलर्जिक कॉन्टैक्ट चेलाइटिस (Allergic contact cheilitis) के कई लक्षण होठों पर नजर आते हैं। जैसे
-होठों में सूजन होना
-लगातार ड्राई और फटे हुए होंठ
-खुजली और रेडनेस
-होंठों पर स्केलिंग या दरार पड़ना
-मुंह के कोनों पर पपड़ी जमना
-होठों पर जलन
-होठों का रंग भूरा-काला हो जाना

एक्सरसाइज के कितनी देर बाद पानी पीना चाहिए? जान लें सही तरीका नहीं तो खुद का नुकसान कर बैठेंगे

होठों पर सूजन आ जाए तो क्या करें-Lip Allergy Prevention Tips

होठों पर सूजन आ जाए तो सबसे पहले नारियल तेल में लौंग और कपूर पकाकर, इसे अपने होठों पर लगाएं। दूसरा, सबसे पहले इसे मॉइस्चराइज करें। अपने होठों को लगातार काटने या चाटने से बचें। तीसरा, कुछ दिनों के लिए लिप बाम और लिपस्टिक लगाना बंद कर दें। इसके अलावा आप डॉक्टर के पास जाकर कुछ दवाएं भी ले सकते हैं जो कि इस स्थिति में आपके लिए काम आएगी। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *