बिहार: पटना में नर्स की चाकू से गोदकर हत्या, मचा हड़कंप, पुलिस ने कही ये बात । Bihar Nurse stabbed to death in Patna stir created police said this


Nurse stabbed to death in Patna- India TV Hindi

Image Source : ANI
एएसपी काम्या मिश्रा का बयान सामने आया

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक नर्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में पटना सदर एएसपी काम्या मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘वह (नर्स) अपनी शिफ्ट पूरी करके अपने हॉस्टल जा रही थी, तभी उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया। प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। मृतका की पहचान सोनी कुमारी के रूप में हुई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच जारी है।’

बता दें कि पटना में अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। जुलाई में कदम कुआं में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोलियों से भून डाला था। आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए पटना के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। घटना के बाद मौके पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा था। पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया था। 

क्या हुआ था

नालंदा का निवासी मनोज उर्फ रमेश प्रसाद लहरी पटना के कदम कुआं में सोमवार की सुबह सड़क के किनारे से गुजर रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल से आए दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ उस पर कई गोलियां चला दीं। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पटना के  कदमकुआं थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से रमेश कुमार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *