आइजोल: मिजोरम में सुरक्षाबलों द्वारा की गई एक बड़ी कार्रवाई में 1.28 करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़ी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मगलर्स ने हेरोइन की तस्करी करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया था, और साबुनदानी में नशीले पदार्थ को इधर से उधर कर रहे थे। असम राइफल्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, तस्करी में शामिल होने के आरोपों में एक महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि मिजोरम में पिछले कुछ दिनों में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं और लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं।
तस्करी के आरोप में म्यांमार के 2 नागरिक अरेस्ट
असम राइफल्स के द्वारा शनिवार को किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, जनरल एरिया ह्लिमेन में तस्करी की घटना में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और ड्रग्स बरामद की गई है। ट्वीट में लिखा है, ’10 अगस्त 2023 को असम राइफल्स ने एक्साइज और नारकोटिक्स, एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड (मिजोरम) के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में जनरल एरिया ह्लिमेन, आइजोल, मिजोरम में 22 साबुन के डिब्बों में (256 ग्राम) हेरोइन नंबर 04 बरामद किया और 2 लोगों को गिरफ्तार किया। बरामद की गई हेरोइन की कीमत 1.28 करोड़ रुपये है।’ गिरफ्तार आरोपियों के नाम वंजलाला और थनमावी है और ये म्यांमार के नागरिक हैं।
मिजोरम के ड्रग्स तस्करों पर कसी जा रही नकेल
बता दें कि मिजोरम में ड्रग्स तस्करों पर पिछले कुछ महीनों से जबरदस्त कार्रवाई की जा रही है। सूबे में सुरक्षाबलों द्वारा ड्रग्स माफिया पर शिकंजा कसा जा रहा है और भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की बरामदगी की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिजोरम में इस साल जनवरी से जुलाई तक 7 माह में कुल 178 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किए जा चुके हैं जिनमें हेरोइन, मेथमफेटामाइन और गांजा शामिल हैं। मिजोरम के आबकारी और स्वापक विभाग ने जुलाई की शुरुआत में 2 अलग-अलग जगह छापेमारी कर 7 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की थी और 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।