असम के मदरसे में छात्र की मिली सिर कटी लाश, हड़कंप मचते ही एक्शन में आया प्रशासन । Crime News Beheaded body of student found inside Madrassa in Assam


Crime News Beheaded body of student found inside Madrassa in Assam- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

असम के एक मदरसे से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। चाचर जिले में स्थित एक मदरसे के छात्रावास में एक 12 वर्षीय छात्र का सिर कटा शव मिला है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार का है। उन्होंने बताया कि यह घटना ढोलई इलाके में दारुस सलाम हाफिजिया मदरसे में हुई है। छात्र के शव को 6 रूममेट्स में से एक ने देखा था। हॉस्टल के एक कमरे के अंदर मृतक सहित 7 छात्र थे। जब छात्र सुबह सोकर उठे तो उन्होंने अपने रूममेट का कटा हुआ सिर देखा। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया है। 

मदरसे में मिला सिर कटे छात्र का शव

कैचर के पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल का दौरा किया है। पुलिस ने कहा कि इस बाबत जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी ने कहा, ‘हमने पूछताछ के लिए मदरसे के छात्रों सहित तीन लोगों को पहेल ही हिरासत में ले लिया है। अन्य छात्रों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।’ पुलिस ने कहा कि मामले की जांच होने तक अधिकारियों ने संस्थान को सील कर दिया है। बता दें कि इससे पहले गया जिले के इमामगंज के बिकोपुर स्थित गांव के मदरसे में एक 16 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई थी। 

मदरसे में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मृतक की मां ने हॉस्टल संचालक पर उनकी बेटी की हत्या करने व आनन-फानन में शव को दफनाने का आरोप लगाया था। इसके बाद हुए हंगामें के बाद अधिकारियों के निर्देशानुसार शव को कब्रिस्तार से बाहर निकाला गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया था। 

(इनपुट-भाषा)

https://www.youtube.com/watch?v=_EXvuFiA1Gc

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *